दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा TRUE 5G यूजर्स को रिलायंस जियो इनविटेशन सर्विस का फायदा देगा.
TRUE 5G इस ऑफर में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. JIO TRUE 5G को दुनिया का सबसे एडवांस 5G सर्विस माना जा रहा है.

दशहरा के अवसर पर रिलायंस जियो का ट्रू 5जी बीटा का ट्रायल शुरू होगा. कंपनी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. 5जी सर्विस का ट्रायल देश के 4 शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में शुरू किया जाएगा. JIO TRUE 5G का वेलकम-ऑफर सिर्फ इनविटेशन पर दिया जाएगा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा जियो यूजर्स को रिलायंस जियो इनविटेशन सर्विस का फायदा देगा. इस ऑफर में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. JIO TRUE 5G को दुनिया का सबसे एडवांस 5G सर्विस माना जा रहा है.
TRUE 5G देश के मेट्रो शहरों में जियो की 5जी सर्विस अभी शुरू होने वाली है जिसकी तैयारी चल रही है. रिलायंस एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि देश में दिवाली पर 5जी की सेवा लॉन्च कर दी जाएगी. इससे पहले चार शहरों-मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में 5जी का बीटा ट्रायल शुरू किया जा रहा है. यह काम दशहरा पर शुरू कर दिया जाएगा जिसमें जियो के चुनिंदा ग्राहकों को इनविटेशन ऑफर के तहत 1 जीबीपीएस की स्पीड दी जाएगी. साथ ही अनलिमिटेड 5जी डेटा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसी ट्रायल के आधार पर देश के बाकी हिस्सों में भी 5जी की सर्विस लॉन्च की जाएगी.
रिलायंस जियो की तैयारी
इन 4 शहरों में ट्रायल के आधार पर जियो ग्राहकों से फीडबैक लिया जाएगा और उसी आधार पर जियो अन्य शहरों में अपनी सेवा शुरू करेगी. जियो के पास देश में 42.5 करोड़ मोबाइल यूजर हैं जिसके आधार पर कंपनी 5जी सर्विस का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है. जियो का कहना है कि कंपनी अपने ग्राहकों को ‘वीकेयर’ सिद्धांत पर ट्रू 5जी की सर्विस देने जा रही है. कंपनी ने दावा किया है उसकी 5जी सर्विस से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास में बड़ी मदद मिलेगी. इसी के साथ 5जी का लाभ बड़े बिजनेस, आईओटी, स्मार्ट होम्स, और गेमिंग में भी मिलेगा. 5जी सर्विस का फायदा देश की सवा अरब आबादी को मिलेगी.

क्यों खास है जियो का TRUE 5G
जियो की 5जी सर्विस स्टैंडअलोन है जिसका अर्थ हुआ कि जियो के 5जी के लिए 4जी नेटवर्क की जरूरतन नहीं होगी. इस वजह से ट्रू 5जी सर्विस का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इस सर्विस के तहत बातचीत करने में आसानी, 5जी वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे फीचर का फायदा मिलेगा.
क्या है 5जी ऑफर
चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में इनविटेशन ऑफर के तहत ट्रू 5जी सेवा का ट्रायल शुरू हो रहा है
इन शहरों के चुनिंदा ग्राहक अनलिमिटेड 5जी और 1जीबीपीएस तक की स्पीड का आनंद ले सकेंगे.
देश के बाकी शहरों में भी जियो 5जी के बीटा ट्रायल की शुरुआत होगी, लेकिन इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.
बीटा ट्रायल के तहत यूजर को 5जी सेवा तब तक मिलती रहेगी जब तक उस पूरे शहर में 5जी सेवा शुरू नहीं हो जाती.
इनवाइटेड जियो वेलकम ऑफर के यूजर को जियो सिम बदलने या 5जी फोन लेने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनके फोन पर जियो वेलकम ऑफर अपने आप शुरू हो जाएगा.
saamudrik shaastr: उंगलियों के बनावट बता देती है आपके अमीर बनने का राज़, जानें क्या आप भी हैं लकी
TIME 100 NEXT की लिस्ट में शामिल हुए Mukesh Ambani के बेटे Akash Ambani
Beauty Tips : जानिए 5 फायदे मुल्तानी माटी और दूध के इस्तेमाल से
New Pulsar Bikes:-बजाज कंपनी ने लांच कि पल्सर बाइक्स जानिए माइलेज और कीमत