UGC NET Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज 5 नवंबर को यूजीसी नेट परिणाम 2022 जारी किया है। UGC परिणाम लिंक ugcnet.nta.nic.in और nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार जो दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) में उपस्थित हुए थे, वे अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने यूजीसी नेट परिणाम 2022 चेक कर सकेंगे।
UGC NET Result 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नेट परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था। जिसका आज 05 नवंबर 2022 को परिणाम जारी किया गया है। कल यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर यूजीसी रिजल्ट की घोषणा की थी।
UGC NET Result 2022: इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या nta.nic.in पर जाएं
-होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
-आवश्यक फ़ील्ड में UGC NET लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
-यूजीसी नेट परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
-भविष्य के संदर्भ के लिए NTA NET परिणाम 2022 डाउनलोड करें
UGC NET Result 2022 एनटीए ने दोनों सत्र का किया था विलय
इस साल, कोविड-19 के कारण दिसंबर 2021 चक्र में देरी हुई, जून 2022 चक्र में और देरी हुई। इसे नियमित करने के लिए एनटीए ने दोनों सत्र का विलय कर दिया था।

नवंबर 2022 यूजीसी नेट की कटऑफ
पॉलिटिकल साइंस –
केटेगरी असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर
UGC NET Result 2022: यहां देखें कट-ऑफ, यूजीसी नेट/ जेआरएफ परिणाम
जनरल 97.07 99.35
ईडब्ल्यूएस 91.91 98.56
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 91.91 98.03
अनुसूचित जाति (एससी) 83.50 94.32
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 82.19 92.73

केटेगरी असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर
जनरल 98.21 99.51
ईडब्ल्यूएस 95.08 98.88
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 93.96 98.66
अनुसूचित जाति (एससी) 87.61 96.39
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 85.94 95.91
केटेगरी असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर
जनरल 98.15 99.68
ईडब्ल्यूएस 95.30 99.06
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 92.50 90.39
अनुसूचित जाति (एससी) 87.16 95.76
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 84.74 94.70
हिंदी
केटेगरी असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर
जनरल 96.82 99.27
ईडब्ल्यूएस 92.24 98.47
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 91.10 97.91
अनुसूचित जाति (एससी) 82.68 93.27
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 79.09 93.27
केटेगरी असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर
जनरल 96.77 99.32
ईडब्ल्यूएस 91.73 98.26
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 89.35 97.29
अनुसूचित जाति (एससी) 82.22 94.27
अनुसूचित जनजाति…
एनटीपीसी विंध्याचल में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जन
जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए,
एनटीपीसी विंध्याचल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम शृंखला के
अंतर्गत पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के सहयोग
से दिनांक 06.11.2022 को प्रातः 08.00 बजे से एनएच 3 शॉपिंग
कॉम्प्लेक्स विंध्यनगर में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जन जागरूकता
रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री मुकेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मुख्य
महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार
महाप्रबंधक(मेंटीनेंस) श्री राजेश भारद्वाज, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री
प्रबीर कुमार बिस्वास, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी
स्कूलों के शिक्षकगण व बच्चों के साथ-साथ भारी संख्या में
विंध्यनगरवासी उपस्थित रहें।
यह जन जागरूकता रैली एनएच 3 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर
सीजीएम बंगला, बालभवन, एनएच 3 ओल्ड टाइप क्वार्टर से होते हुये
वापस होते एनएच 3 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर समाप्त हुई।
इस जागरूकता अभियान का मुख्य उदेश्य टाउनशिप में स्थित
दुकानदारो एवं उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक निर्मित समान
का इस्तेमाल और खुले में कचरा न जलाने के लिए प्रेरित करना था
साथ ही उन्हें इस खतरे से अवगत कराना था कि प्लास्टिक बड़े पैमाने
पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री
मुकेश श्रीवास्तव नें अपने उद्बोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से
संबन्धित जानकारी दी एवं पर्यावरण संरक्षण में सबके योगदान के लिए
सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया।
कड़ी में प्रातः 11 बजे सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जन जागरूकता
रैली टाउनशिप के कमर्शियल काम्प्लेक्स के दुकानों पर सिंगल यूज
प्लास्टिक पर बैन से संबन्धित स्टीकर तथा बैनर लगाकर सभी को
जागरूक करने हेतु प्रेरित भी किया ।