Ujet Foldable E-Scooter: ऑटो जगत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स निर्माता कंपनियों की लंबी लाइन लगी है।सब कंपनियां ग्राहकों को अपने तरफ लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक नई नई तरीके और फीचर्स अपने स्कूटर्स में दे रही हैं।
Ujet Foldable E-Scooter: आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे पार्किंग की टेंशन ही नहीं है। आप इसे सूटकेस जैसे फोल्ड कर सकते हैं। यह सिंगल चार्ज में 160km तक की शानदार रेंज के साथ आ रही है

Ujet Foldable E-Scooter: इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ट्रॉली बैग की तरह लेकर साथ में कहीं भी आसानी से घूम सकते हैं। इसे चोरी होने का भी कोई खतरा नहीं होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण यूजेट कंपनी ने किया है। इसे लॉस वेगास में 2018 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पेश किया गया है।
Ujet Foldable E-Scooter: पल भर में सूटकेस जैसे फोल्ड हो जायेगा ये स्कूटर,160KM की शानदार रेंज जानिए फीचर्स और कीमत
Ujet Foldable E-Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी वजह से पेट्रोल के झंझट से छुटकारा मिलेगा। कंपनी का दावा है को यह स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 160 किलोमीटर तक का रेंज देती है। यह स्कूटर में 5.44 Bhp की पावर का इस्तेमाल हुआ है को अधिकतम 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।
Ujet Foldable E-Scooter: इस scooter को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है। इस फोल्डेबल साइकिल का कुल वजह 32 किलोग्राम है। इसमें जीपीएस नेविगेशन सिस्टम भी इनबिल्ट किया गया है। इसे स्मार्ट आप के साथ भी जोड़ सकते हैं। इसे 3 अलग-अलग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट में चला सकते है

Ujet Foldable E-Scooter: इस फोल्डेबल साइकिल की कीमत 6.16 लाख रुपये के आस पास है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। फिलहाल इस भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।