Sunday, March 26, 2023
Homeमध्यप्रदेशUpcoming IPO: आ रहा है इस विज्ञापन कंपनी का आईपीओ, होगी 60...

Upcoming IPO: आ रहा है इस विज्ञापन कंपनी का आईपीओ, होगी 60 लाख से अधिक शेयरों की पेशकश

Upcoming IPO: देश की प्रमुख विज्ञापन कंपनी अपना आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी हुई है। जिसका नाम Crayons Advertising है। कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए एनएसई के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) भी फाइल करवा लिया है। जिसके लिए बुक रनिंग मिनेजर कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स को बनाया गया है। स्काइलाइन को रजिस्ट्रार बनाया गया है। कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू के साथ 64,30,000 शेयरों को जारी कर सकती है।

Health Tips: सर्दियों में रोजाना करे ABC जूस का सेवन,जानिए ABC जूस फायदे

जारी होंगे 64 लाख शेयर्स

Upcoming IPO
Upcoming IPO

अब तक आईपीओ के डेट खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी ने इससे पहले मार्केट एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दे दी है। ऑफरिंग के जुटाई गई रकम में 15.28 करोड़ रुपये का इस्तेमाल क्रेयोन्स एडवरटाइजिंग इश्यू के खर्चों के लिए करेगी। 14.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाक वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा। जिसके कुणाल लालानी को प्रोमोटर हैं।

Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह साड़ी पहनकर अपने अदाओं और खूबसूरती से बनाया सबको दीवाना

Upcoming IPO कंपनी के बारे में

कंपनी की बात करें तो यह करीब 35 सालों से हाई एंड इकोसिस्टम एंड टू एंड टेक कम्यूनिकेशन सोल्यूशंस प्रवाइड कर रही है। जिसका कुल नेट वर्थ 43 करोड़ रुपये है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक 2020 में कंपनी का वैल्यूएशंस 67000 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक 2022-27 फॉरकास्ट पीरियड के दौरान इसकी ग्रोथ बढ़ भी सकती है। 2022 में कंपनी का ग्रोथ रेट 16 फीसदी देखा गया था। वहीं 2023 मवं ग्रोथ रेर 15.2 फीसदी देखा जा रहा है। वहीं साल 2024 में आँकड़े 15.7 फीसदी तक पहुँच सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments