Urfi Javed Photo: ऊर्फी जावेद Urfi Javed अपने अतरंगी अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं अक्सर एक्ट्रेस पैकरा जी से बातचीत करती रहती हैं और खुलकर बोलती हैं वही इस बार उर्फी जावेद ने पैकरा जी को ही प्रपोज कर दिया है और उनसे उनकी बीवी का नंबर मांगा है वैसे तो उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार ऊर्फी जावेद Urfi Javed Photo गजब के बयान के लिए जाने जा रही हैं जिसमें कई लोग हंस भी रहे हैं।
पेपराजी ने किया प्रपोज

ऊर्फी जावेद अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। एक्ट्रेस को लेकर आए दिन कोई ना कोई चर्चे सामने आते ही रहते हैं जहां वह दिखती है मानो पपराजी उन्हें घेर लेते हैं और उनसे अजीबोगरीब सवाल करते हैं जिससे कि एक्ट्रेस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती और पैकरा जी के सामने अपने दिल की बात कह देती हैं वही इस बार ऊर्फी जावेद ने अपराधी को झट से कह दिया कि आई लव यू यह सुनने के बाद उर्फी ब्लश करने लगी और शर्मा गई और पैकरा जी को हंसते हुए कहा बहुत मारूंगी अपनी बीवी का नंबर दो।
T20 World Cup: इंग्लैंड और पाकिस्तान फ़ाइनल मुकाबले में किसका रहेगा पढ़ला भरी जाने पूरी जानकारी
पैपराजी था अविवाहित
आपको बता दें कि ऊर्फी जावेद को प्रपोज करने वाला पपराजी अविवाहित था जिससे कि उर्फी जावेद ने उसका नंबर मांगा तो पैकरा जी ने झट से खुद को कुंवारा बता दिया पेपर आज ही ने कहा कि उर्फी जी आप बहुत सुंदर लग रही हैं मैं आपको देखकर भावुक हो गया प्यार अंधा होता है वही ऊर्फी जावेद ने इस पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने की मजेदार बातें
उर्फी जावेद और पैपराजी की ये मजेदार बातें सभी फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. उर्फी पैपराजी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। पैपराजी और उर्फी अक्सर ऐसी मजेदार बातें करते नजर आते हैं। बता दें कि इस बार उर्फी क्रॉप टॉप और पैंट में नजर आईं. वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं