Urfi Javed सिर्फ अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए ही नहीं जानी जाती है । ब्लकि उर्फी जावेद अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती है । उर्फी जावेद अक्सर लोगों को स्ट्रेट फॉरवर्ड जवाब देती भी नजर आती है ।
How To Make Namkeen Khaja: खस्ता नमकीन खाजा बनाए घर पर जानिए बनाने की विधि
Urfi Javed
Urfi Javed: एक्ट्रेस को कई बार तरह तरह की धमकियां भी मिलती रहती है । लेकिन इस बार अब उर्फी जावेद को रेप और जान से मारने की धमकी मिली है । लेकिन उर्फी को गलत के खिलाफ आवाज उठाना आता है । एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है ।
Urfi Javed अदाकारा लिखती हैं कि ये शख्स तीन साल पहले मेरा ब्रोकर था । अचानक इसने मुझे मैसेज भेजना शुरू किया । यहां तक कि इसने मुझे कॉल करके रेप और जान से मारने की धमकी भी दी । आप समझ सकते हैं कि ऐसे लोगों की दिक्कत क्या है ।
Health Tips: वैरिकाज़ नसों के लक्षण और घरेलू उपाय
Urfi Javed: वो कहती हैं कि मैं इंडिया में नहीं हूं । वरना इसकी शिकायत जरूर करती । पर उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे कि कैसे कोई भी कॉल करके रेप की धमकी देते हैं । उर्फी का कहना है कि मुझे इस तरह की धमकियां रोजाना मिल रही हैं । इसलिये अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । मैं ऊपर से भले ही दिखाती हूं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । पर सच्चाई ये है कि मुझे डराने के लिये सिर्फ कॉल से काम नहीं चलेगा ।
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब उर्फी को इस तरह से धमकियां मिल रही हो । इससे पहले भी उर्फी को कई बार इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा है । लेकिन उर्फी हर बार बेबाकी से इन सब चीजों पर पलटवार करती दिखाई देती है ।