Urfi Javed Tragic life Incident: बिग बॉस में शामिल होने के बाद ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा फेमस हो जाएंगी यह किसने सोचा था. ऊर्फी जावेद का 5 साल का कैरियर बहुत ही मुश्किलों में बीता है और उनके पापा ने उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया है.

ऊर्फी जावेद की लाइफ में एक बार ऐसा वक्त आया था जब उनके एक गलती के कारण उनके परिवार वालों ने उन्हें पोर्न स्टार बुलाना शुरू कर दिया था.
Urfi Javed Tragic life Incident: उर्फी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है की कैसे उनके पिता बेटी के होने से नाखुश थे और साथ ही उनके साथ हुए हादसे को शेयर किया, उस हादसे की वजह से उनके परिवार वाले भी उनके दुश्मन बन बैठे थे.
Urfi Javed Tragic life Incident: उर्फी जावेद काफी मुश्किलों से भरा रहा है उनका का बचपन, जानिए उर्फी जावेद की कहानी
Urfi Javed Tragic life Incident: ऊर्फी जावेद ने कहा कि एक बार मेरी एक फोटो पोर्न साइट पर चली गई थी जिसके बाद मुझे काफी ज्यादा परेशान किया गया और मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया गया. उन्होंने बताया कि उस टाइम में इलेवंथ क्लास में थी अभी कॉलेज में भी नहीं पहुंची थी. मेरे पिता ने मुझे मेंटली और फिजिकली काफी टॉर्चर किया और मैंने काफी दुख सहा.

Urfi Javed Tragic life Incident: उर्फी ने आगे कहा – मेरे साथ इतना कुछ हो रहा था, तब भी मुझे बोलने की इजाजत नहीं थी. मुझे हमेशा से यही सुनाया गया कि लड़कियों की आवाज़ नहीं होती, केवल मर्द ही अपनी फैसले ले सकते हैं. मुझे नहीं पता था मैं अपनी बात रख सकती हूं. जब मैने अपना घर छोड़ा, उसके बाद भी मुझे जिंदगी जीने में काफी वक्त लगा. और अब जब मेरी पर्सनैलिटी खुलकर सामने आ रही है, तो मैं अब बिल्कुल भी नहीं रुकूंगी.