Urfi Javed: Bold ड्रेस में बारिश में भीगी उर्फी जावेद
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद एक ऐसी अदाकारा हैं जो सुर्ख़ियों में रहना पसंद करती हैं. इन दिनों भी वाह हाल ही में रिलीज हुए अपने म्यूजिक एलबम ‘हाय हाय ये मजबूरी’ के कारण छाई हुई है. इस जबरदस्त गाने को दर्शकों का खुद प्यार मिल रहा है.
इस बीच सोशल मीडिया पर गाने का एक बीटीएस वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. विडियो में उर्फी जावेद झूले से धड़ाम से गिरती हुई नजर आ रही है. जिसने ये भी ये विडियो देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया. उर्फी जावेद ने पहनी टाइट स्कर्ट, दिखी ऐसी चीज.. फैन्स भी बोले मजा आ गया

विडियो में Urfi Javed नारंगी कलर की साड़ी में बारिश में झूले पर खड़ी होकर ठुमके लगा रही हैं. इस दौरान उर्फी अपने डांस में इतनी खो गई कि उनके हाथ से झूले की रस्सी छूट गई और वह झूले से फिसलकर धड़ाम नीचे गिर गई. दरअसल वह झूले से तो गिर गई लेकिन जमीन से गिरने से पहले उन्होंने बैकग्राउंड डांसर्स उन्हें बचा लिया. जिसके चलते उन्हें साथ कोई अनहोनी होने से बच गई. पारस कलानावत संग रिलेशनशिप पर उर्फी जावेद ने तोड़ी चुप्पी.. ‘मेरो मेरे साथ पूरी रात…
सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उर्फी ने ये वीडियो खुद अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं और एक मजेदार कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा, “ये तो सच का हाय हाय हो गया था.”Urfi Javed की विडियो और कैप्शन देखकर फैंस भी कमेंट बॉक्स में मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
विडियो पर कमेंट करते हुए उनके एक फैन ने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि आपको कुछ नहीं हुआ हैं.. नहीं तो सच मैं हाय हाय हो जाता है.” एक यूजर ने लिखा, “तुम एक स्टनर हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं भी बैकग्राउंड डांसर के रूप में शामिल होना चाहता हूँ.” एक लड़के ने उर्फी जावेद को कॉल करके कहीं गंदी बातें… आप भी सुने दोनों के बीच क्या बातें हुई
Gold Silver Rate: धनतेश पर लेने के लिए सोच रहे है सोना और चांदी तो जानिए भाव
Deewali Offer: Hyundai की इन गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, 1 लाख रूपये तक की पूरी बचत, और कुछ भी जाने