Urfi Javed Video: हर बार बोल्ड लुक और अजीबोगरीब फैशन सेन्स से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। हर बार की तरह एक बार फिर उर्फी ने अपने अंदाज में हर हद को पार कर दी है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उर्फी हर बार अपने ऑउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने में पीछे हैं। सेफ्टीपिन से लेकर बिजली की तारों तक से ड्रेस बनाकर उर्फी लाइमलाइट में आ जाती हैं। इस बीच
URFI JAVED हर हद को तोड़ते हुए हुए न्यूड नजर आई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस बार भी उर्फी ने फैंस को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।
Gold Silver Price: शादी के सीजन में गिरे सोने और चांदी के दाम,जानिए क्या लेटेस्ट आज का भाव
URFI JAVED
चोटी से जिस्म छिपाती नजर आ रही हैं
URFI JAVED
वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें उर्फी चोटी से जिस्म छिपाती नजर आ रही हैं। उर्फी इस वीडियो में हाई छोटी लुक में दिख रही हैं। उन्होंने चोटी से ऊपर बदन ढकती दिख रही हैं वहीं नीचे सिर्फ वह पेंटी में नजर आईं। इस लुक को उन्होंने एक ब्लैक हाई हील्स से कम्पलीट किया है। वह इस लुक को ग्लॉसी मेकअप से खास बना रही हैं। इस बात में कि दोराय नहीं है कि उर्फी इस वीडियो में काफी बोल्ड पोज दे रही हैं जिसे देख फैंस लगातार मदहोश हो रहे हैं।
वीडियो को देख फैंस कर रहे हैं कमेंट्स
इस वीडियो को देख ट्रोलर्स एक्ट्रेस को खूब ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कहा, “कितनी बदसूरत दिख रही हैं यह आंटी।” एक और यूजर ने कहा, “ये क्या पहना है।” एक और यूजर ने कहा, “स्नेक आइलैंड।” एक और यूजर ने कहा, “ये मेरी डॉल की बाल लेके भाग गयी।” एक और यूजर ने कहा, “एक थी डायन।”
Oppo A78 5G Smartphone की बिक्री शुरू, ऐसे पाएं 5899 रुपये की छूट!

URFI JAVED
अजीबोगरीब ड्रेस में तहलका मचाती हैं उर्फी
बता दें कि उर्फी फैंन्स को इम्प्रेस करने के लिए अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आती हैं। एक्ट्रेस की एक खासियत है कि वह फैंस के बीच चर्चा में होती हैं या फिर ट्रोल होती हैं लेकिन वह सुर्खियों में जरूर होती हैं। उर्फी को कई बार उनकी अजीबोगरीब ड्रेसिंग की वजह से खूब ट्रोल किया जाता है लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता है और वह एंटरटेनमेंट का पूरा डोज देती हैं।