Vaastu Shaastra : इस नवरात्री माँ लक्ष्मी की कृपा पाने घर में लगाए ये पौधे, होंगे अद्धभूत लाभ इस समय चैत्र मास के सबसे पावन और पुनीत त्योहार नवरात्रि चल रहा है. इस मौके पर जगतजननी मां दुर्गा की पूजा विशेष रूप से की जाती है. नवरात्रि के पावन दिनों में आप कोई भी कार्य शुरू करना, गाड़ी या मकान खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि नवरात्रि के दौरान घर में कुछ ऐसे पौधे हैं, जिसे लगाने से आपके घर में मां दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी की भी असीम कृपा बरसेगी। इन पौधों को लगाने से बदलेगी किस्मत।
Vaastu Shaastra नवरात्रि के इन पावन दिनों में घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ फल देने वाला होता है. इसे लगाने से घर में मां लक्ष्मी का सदैव वास होता है और आर्थिक संपन्नता बनी रहती है. साथ ही यह आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होने देती है।
Vastu Tips: नवरात्री में माँ लक्ष्मी की कृपा पाने घर में लगाए ये पौधे,जाने क्या होंगे लाभ
Toll Plaza पर अब गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं, जानिए क्या है सरकार का जबरदस्त प्लान
नवरात्रि पर लगायें हरसिंगार का पौधा
Vaastu Shaastra वास्तु शास्त्र के अनुसार हरसिंगार के पौधे को बेहद शुभ माना जाता है इसमें साक्षात् माता रानी का वास होता है. इस पौधे को नवरात्रि में लगाने से घर में मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है और घर के सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ध्यान रहे कि इस पौधे को स्न्नान करने के बाद में ही लगाए।

मोरपंखी के पौधे से मिलती है करियर में सफलता
वास्तु शास्त्र के अनुसार मोरपंखी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है इसे ‘विद्या का पौधा’ भी कहा जाता है. इसमें साक्षात् माँ सरस्वती का वास होता है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मोरपंखी का पौधा लगाने करियर में सफलता मिलती है. जिस घर में मोरपंखी का पौधा होता है वहां कभी भी धन सम्बन्धी परेशानी नहीं होती है।
मणि प्लांट का पौधा
Vaastu Shaastra हिंदू धर्म में मनी प्लांट के पौधे का अपना ही एक खास महत्त्व है. ऐसी माना जाता है की जो लोग नवरात्रि के दौरान घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं, उनके घर में कभी धन का अकाल नहीं पड़ता है और वे हमेशा सुखी और आनंदपूर्वक जीवन जीते है।