Vastu Tips 2022: घर में सुख-समृद्धि लाते हैं ये पौधे
Vastu Tips :हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का मान्यता काफी ज्यादा है और हर घर में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। तुलसी का पौधा काफी शुभ माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि जिस घर में हरा भरा तुलसी का पौधा होता है उस घर में खुशहाली आती है

Vastu Tips धार्मिक मान्यता के मुताबिक तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पूजा करने से हम भाग्य साथ देता है और घर में खुशहाली आती है। लेकिन तुलसी के साथ कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिसको लगाने से घर में खुशहाली आती है और भाग्य साथ देता है।
शमी का पौधा- शास्त्रों के मुताबिक शमी का संबंध शनि देव से है. कहा जाता है कि शनि देव की कृपा से नौकरी-व्यापार से जुड़ी दिक्कतें स्वतः समाप्त हो जाती ह.
धतूरे का पौधा- इस पौधे का संबंध भगवान शिव से होता है. इसलिए इनकी पूजा में काले धतूरे का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यतानुसार काले धतूरे में शिवजी का वास होता है.
Vastu Tips: पितृ दोष में मिलता है राहत

Vastu Tips ,photo by google
मान्यतानुसार शमी और काले धतूरे की पूजा करने से पितृ दोष में राहत मिलती है. कहा जाता है कि रोज सुबह स्नान के बाद इन दोनों पौधों में दूध मिला हुआ जल देने से पितृ दोष की समस्या दूर हो जाती है.
Gold Price: सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
MP News: MP में 3 IAS अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलें, देखिए लिस्ट
LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !
Vastu Tips : आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर रखें यह चीजें ,जानिए डिटेल