Wednesday, September 27, 2023
Homeधर्म-त्यौहारVastu Tips: 7 घोड़ों की तस्वीर को इन दिशाओं में लगाने से...

Vastu Tips: 7 घोड़ों की तस्वीर को इन दिशाओं में लगाने से चमक उठेगी किस्मत, तुंरत मिलेगी सफलता

Vastu Tips:आज के समय में हर किसी के सामने कुछ ना कुछ परेशानिया बनी रहती है। कोई बीमारी से परेशान रहता है तो कोई अपने धंधे व्यवसाय के ना चलने से, किसी को नौकरी की चिंती बनी रहती है। इन सभी परेशानियों का यदि आप एक ही पल में दूर करना चाहते हैं को वास्तु शास्त्र में कई तरह के उपायों का जिक्र किया गया है, जिन्हें आजमाने से व्यक्ति की हर परेशानिया का हल मिल जाएगा।

मान्यता है कि घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तरक्की और सफलता के सभी रास्ते खुल जाते हैं। इतना ही नहीं, सफलता आपके कदम चूमेगी।आइए जानते हैं 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना कितना शुभ है।

Vastu Tips

 Vastu Tips वास्तु अनुसार 7 घोड़ों की तस्वीर के फायदे

 वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में 7 घोड़ों की पेंटिंग को वृद्धि, शक्ति, साहस और वफादारी का प्रतीक माना गया है। इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए जब भी घर बाहर या फिर ऑफिस में किसी तरह की परेशानियां आने लगे तो 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना शुभ होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास तो होता ही है। साथ ही, वास्तु दोष भी दूर होते हैं।

 इस दिशा में लगाना है उत्तम

Vastu Tips

Vastu Tipsवास्तु के हिसाब से अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए 7 घोड़ों की तस्वीर को सही दिशा में लगाना जरूरी है। इन तस्वीरों को यदि आप घर पर पूर्व दिशा में लगाते है तो ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, कार्यस्थल पर घोड़ों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में ही लगाया जाता है। फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए। इससे धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं. व्यक्ति व्यापार में तरक्की करता है और धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती।

 लगाते समय रखें ध्यान

Vastu Tips अगर आप भी घर या ऑफिस में सात घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए. घर में कभी भी घोड़ों की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो पानी के ऊपर नजर आएं। कभी भी अधूर छवि वाली पेंटिंग को घर पर ना लगाएं, इस तरह की पेंटिंग को शुभ नहीं माना गया है। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है। तस्वीर न ज्यादा बड़ी और न छोटी होनी चाहिए। कमरे और ऑफिस के हिसाब से ही तस्वीर का साइज होना चाहिए।

Tata Blackbird:टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी अब आ रही क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर देने के लिए लुक्स और फीचर्स देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Bajaj Platina 110 ABS पर बंपर ऑफर! दीवाली से पहले ख़रीदे,  Bajaj Platina ABS पर 10000 रुपये तक की छूट, जल्दी कीजिये

Bollywood : एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने खुलासा किया कि आसमान खुराना उन्हें चुम्मा कुरैशी के नाम से बुलाते हैं,जानिए वजह

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के बाद फिल्म जगत में दिखाएंगे अपना जलवा , देखिये उनके फिल्में की भाषाएँ कौन सी होगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments