Vastu Tips:आज के समय में हर किसी के सामने कुछ ना कुछ परेशानिया बनी रहती है। कोई बीमारी से परेशान रहता है तो कोई अपने धंधे व्यवसाय के ना चलने से, किसी को नौकरी की चिंती बनी रहती है। इन सभी परेशानियों का यदि आप एक ही पल में दूर करना चाहते हैं को वास्तु शास्त्र में कई तरह के उपायों का जिक्र किया गया है, जिन्हें आजमाने से व्यक्ति की हर परेशानिया का हल मिल जाएगा।
मान्यता है कि घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तरक्की और सफलता के सभी रास्ते खुल जाते हैं। इतना ही नहीं, सफलता आपके कदम चूमेगी।आइए जानते हैं 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना कितना शुभ है।

Vastu Tips वास्तु अनुसार 7 घोड़ों की तस्वीर के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में 7 घोड़ों की पेंटिंग को वृद्धि, शक्ति, साहस और वफादारी का प्रतीक माना गया है। इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए जब भी घर बाहर या फिर ऑफिस में किसी तरह की परेशानियां आने लगे तो 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना शुभ होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास तो होता ही है। साथ ही, वास्तु दोष भी दूर होते हैं।
इस दिशा में लगाना है उत्तम
Vastu Tips
Vastu Tipsवास्तु के हिसाब से अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए 7 घोड़ों की तस्वीर को सही दिशा में लगाना जरूरी है। इन तस्वीरों को यदि आप घर पर पूर्व दिशा में लगाते है तो ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, कार्यस्थल पर घोड़ों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में ही लगाया जाता है। फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए। इससे धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं. व्यक्ति व्यापार में तरक्की करता है और धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती।
लगाते समय रखें ध्यान
Vastu Tips अगर आप भी घर या ऑफिस में सात घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए. घर में कभी भी घोड़ों की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो पानी के ऊपर नजर आएं। कभी भी अधूर छवि वाली पेंटिंग को घर पर ना लगाएं, इस तरह की पेंटिंग को शुभ नहीं माना गया है। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है। तस्वीर न ज्यादा बड़ी और न छोटी होनी चाहिए। कमरे और ऑफिस के हिसाब से ही तस्वीर का साइज होना चाहिए।