Vastu Tips: ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें सही तरह से किया जाए तो वे भाग्य बदल कर रख देते हैं। इसके लिए आपको न तो कोई खर्चा करना होता है और न ही कुछ मेहनत करनी होती है। वास्तु शास्त्र में ऐसा ही एक उपाय है घर में पेड़-पौधे लगाने का। वास्तु में कई ऐसे पेड़-पौधे बताए गए हैं जिन्हें एक निश्चित दिशा या जगह पर उगाया जाए तो घर में समृद्धि आती है। ये पौधे देखने में सुंदर दिखते हैं, घर में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं और घर में धन आगमन के रास्ते खोलते हैं। जानिए ऐसे ही एक पौधे स्पाइडर के बारे में
वास्तु में शुभ बताया गया है स्पाइडर प्लांट को (Spider Plant in Vastu Tips)
Vastu Tips: यह देखने में एक सुंदर और छोटा पौधा है जिसे घरों के अंदर लगाया जा सकता है। मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से भाग्य संवरता है। वातावरण में पॉजिटिव एनर्जी फील होती है और वहां रहने वालों का मूड अच्छा बनता है। इस पौधे को आप कहीं भी लगा सकते हैं परन्तु इसे कभी भी घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में नहीं लगाना चाहिए। इस पौधे को बालकनी, बेडरूम, सीढ़ियां, लिविंग रूम, स्टडी रूम या कहीं भी छाया वाली जगह पर लगाया जा सकता है।
Sugar Craving: आपकी शुगर क्रेविंग कम करेंगी ये नेचुरल कैंडीज, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद
Avneet Kaur:टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने बोल्डलुक से फैंस को बना रही है दीवाने
घर और ऑफिस कहीं भी लगा सकते हैं इस पौधे को

इस दिशा में रखने से होगा सबसे ज्यादा फायदा
यदि स्पाइडर के प्लांट को घर के ईशान कोण (या उत्तर-पूर्व दिशा), उत्तर, पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है। इन जगहों पर यह प्लांट शुभ असर देता है। यदि इस प्लांट को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। वहां पर यह शुभ के बजाय अशुभ प्रभाव देने लगता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में स्पाइडर प्लांट है तो उसे कभी भी सूखने न दें। अगर पौधा सूख जाएं अथवा मर जाएं तो तुरंत ही उसे बाहर फेंक दें और नया पौधा ले आएं। घर में कोई भी सूखा या मृत पौधा नेगेटिव एनर्जी लाता है।