Saturday, June 3, 2023
Homeधर्म-त्यौहारvastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर...

vastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान

vastu tips: पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान, पैर में काला धागा बांधने से  संबंधित संपूर्ण जानकारी हम आपकों इस लेख के जरिए देनेग वाले हैं. आशा करते हैं आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ेगे. चलिए जानते हैं.

Vastu Tips
Vastu Tips

vastu tips: Pair Mein Kala Dhaaga Bandhne Se Kya Hota Hai

vastu tips सरल भाषा में कहें तो पैर में काला धागा बांधने से नेगेटिव एनर्जी या नकारात्मक शक्तियां पास नहीं आती है. इसे बांधने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर के बड़े बुजुर्गों की मानें तो यदि किसी को हाथ या पैर कहीं भी चोट लग जाने पर उस स्थान के पास काला धागा बांधने से नजर नहीं लगती है. इतना ही नहीं चोट भी जल्द से जल्द ठीक हो जाता है.

Black Thread In Leg| पैर में काला धागा पहनने की वजह| Kyun Pairon Me Pehna  Jata Hai kala Dhaga-पैर में क्यों पहना जाता है 'काला धागा', एस्ट्रोलॉजर से  जानें
Vastu Tips

vastu tips: काला धागा बांधने से इंसान पर बुरी शक्तियां प्रभावी नहीं होती. खास कर पीरियड के समय में हाथ में काल धागा बांधकर रखने से बुरी हवा से बचा जा सकता है. खासकर जिन लोगों को पेट में दर्द की हमेशा परेशानी होती है. उनके पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए. इससे नाभि की नाड़ी संतुलित होती है. इसके साथ पैर में काला धागा बांधने से पैर के दर्द से छुटकारा मिलता है. छोटे बच्चों को बुरी नजरों से बचाने के लिए भी काला धागा उनके गले और हाथ में पहनाना चाहिए. इसके कई धार्मिक महत्व होते है. ज्योतिष के अनुसार आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी बांधा जाता है.vastu tips

vastu tips: पैर में काला धागा बांधने के फायदे

काला धागा बाँधने का सबसे पहला और प्रमुख फायदा यह होता है कि, इससे  कुंडली में मौजूद शनि ग्रह मजबूत होता है. जिन लोगों पर शनिदोष है उन्हें काला धागा पहनने से दोष से मुक्ति मिलती है. काला धागा बाँधने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है. जिन लोगों की नाभि हमेशा खिसक जाती है, उन्हें पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए.

 पैर में काला धागा बांधने के नुकसान

vastu tips ज्योतिष के अनुसार काला धागा सही तरीके से न बांधने पर नकारात्मक शक्तियां मनुष्य पर हावी हो जाती है. ज्योतिष के अनुसार काला धागा हमेशा शनिवार को शाम को या सुबह के समय ही बांधना चाहिए. अन्य दिन बांधने से मन अशांत रहता है. इसके अलावा काला धागा हमेशा अभिमंत्रित करने के बाद ही गले में धारण करना चाहिए. मेष एवं वर्श्चिक राशी वालों को काला धागा नहीं पहनना चाहिए. यह उनके ग्रह के स्वामी के लिए उपयुक्त नहीं है.

पैर में काला धागा क्यों नहीं पहनना चाहिए

vastu tips ज्योतिष शास्त्र में लिखे गए वर्णन की मानें तो दो राशी वाले व्यक्ति को पैर में काला धागा नहीं पहनना चाहिए. पहला वर्श्चिक राशि पर मंगल ग्रह का अधिपत्य होता है. मंगल ग्रह का काले रंग से कोई लगाव नहीं है. दूसरा मेष राशी वाले व्यक्ति को भी पैर में काला धागा न बांधने की सहला दी जाती है. उक्त दोनों राशि के जातकों को काले रंग से भी बचकर रहना चाहिए.

Piles Health Tips: बवासीर का घरेलू इलाज, इन 4 घरेलू नुश्खे की मदद से कुछ ही दिनों मे पूरी तरह ख़त्म हो जायेंगी समस्या

Business Idea:घर बैठे शुरू करें बिजनेस ले आएं ये मशीन, कमाएंगे 30 हजार रुपए हर महीने जानिए कैसे

पैर में काला धागा कैसे बांधे

काले धागे को पैर में बांधने से पहले उसमे कुछ गठान बांधना चाहिए. काले धागे को मंत्रो से अभिमंत्रित कर ही पहना चाहिए.कोशिश करनी चाहिए की काले धागे किसी शुभ त्यौहार के दिन धारण किया जाए. जैसे- अभिजीत या ब्रह्म मुहूर्त में ही धारण करें.

दोस्तों सबसे ठीक यह रहेगा कि, आप किसी ज्योतिष या मंदिर के पुजारी के परामर्श के बाद ही काला धागा धारण करें. काला धागा जिस हाथ में पहना हो उस हाथ में लाला या पीले रंग का धागा नहीं बंधा होना चाहिए. काले धागे को हमेशा भैरव मंदिर में जाकर धारण करें. यह सकारात्मकता का प्रतीक होता है.

पैर में काला धागा क्यों पहना जाता है

पैर में काला धागा शनि दोष का निवारण करने के लिए धारण किया जाता है. दूसरी ओर आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भी पैर में काला धागा बांधा जाता है. इसकों पैर में बांधने से राहू और केतु ग्रह मजबूत होते है. बार-बार नाभि खिसकने की परेशानी के निवारण के लिए पैर के अंगूठे में काला धागा बांधे. ज्योतिष के अनुसार महिलाओं को  हमेशा बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए एवं पुरुषों को दाहिने पैर में बांधना चाहिए.

पैर में काला धागा किस दिन बांधना चाहिए

काले धागे को शनिवार के दिन ही धारण करना या बांधन शुभ माना गया है. शनिवार को हनुमान जी के पेरो में रख कर धारण करने से व्यक्ति को रोगों से लड़ने की शक्ति आती है. परिवार के समृद्धि आती है. नौकरी, रोजगार पाने के अवसर प्रबल होते है. यदि कोई व्यक्ति मंगलवार को अपने दाहिने पैर में काला धागा बंधता है, तो उसके घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. हिदूं धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार शनिवार एवं मंगलवार को पहनना शुभ बताया  गया है.

Lifestyle:नींबू Blood Sugar को कंट्रोल कर सकता है जानिए कौन से है वे 5 तरीके

Hair Care: Ladko Ke Baal Jaldi ghana karne ke 21 Upay | लड़कों के बाल जल्दी घने करने के, के 21 उपाय

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Pair Mein Kala Dhaaga Bandhne Se Kya Hota Hai और Pair Mein Kala Dhaaga Pahnana Chahie Ya Nahin पसंद आई होगी. यदि आपकों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से कुछ ज्ञान अर्जन होता हैं, तो कृप्या कर इसे अपने सगे संबंधियों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें. आपके द्वारा किया गए एक शेयर भी हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए काफी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments