Vastu Tips: बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है और छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए की विस्तार पूर्वक धार्मिक और वैज्ञानिक जानकारी इस लेख में विस्तार के साथ पढ़ेंगे. इतना ही नहीं लेख की मदद से हम भी गहन अध्यन करेंगे कि, महिलाओं के बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है. इस Article में ये भी बताया है की छिपकली का गिरना शुभ है या अशुभ.

उपरोक्त सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को और भी विस्तार से जानने के लिए चलिए शुरू करते है बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है. दोस्तों अनुरोध है कि, पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े :
Vastu Tips: बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है
Vastu Tips: छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ माना जाता है इसके पीछे ज्योतिषाचार्यों द्वारा कई प्रकार के मत दिए गए हैं, आमतौर पर बाएं हाथ पर छिपकली का गिरना अशुभ माना जाता है. जनश्रुतियों का मानना है कि, यदि किसी व्यक्ति के बाएं हाथ पर छिपकली गिरती है तो आर्थिक नुकसान यानी धन हानि होना निश्चित है. दोस्तों यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आपको सजग रहने की जरूरत हैं.
Vastu Tips: जैसे बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से धन की हानि होती है. ठीक उसी प्रकार दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना बेहद ही शुभ माना जाता है, ऐसा होने पर माता लक्ष्मी कृपा बनी रहती है, और व्यापार में वृद्धि होती है. आपकों जानना जरूरी है, दीपावली के दिन घर की दीवारों से छिपकली नदारद रहती है. यदि आपने भी इस बात पर ध्यान दिया है. तो हमें कंमेट कर जरूर बताएं.
इसी प्रकार शरीर के अन्य अंगों पर छिपकली गिरने की भिन्न-भिन्न मान्यता और लोक किवंदती है. उदाहरण के तौर पर दायें पैर पर छिपकली का गिरना, पैर की एड़ी पर छिपकली गिरना और भी कई सारी मान्यताएं है. इन सब के तथ्य सिर्फ शुभ और अशुभ से जोड़कर देखा जाता है.

Vastu Tips हिंदू धर्म में पौराणिक मान्यता है कि, बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से चोरी या फिर कोई आपका धन छिनने की कोशिश कर सकता है. यदि छिपकली आपकी छांती पर गिर जाए तो समझ लीजिये की जल्दी ही आपको बहुत सारी खुशियाँ मिलने वाली है और वही छिपकली छाती की दूसरी और गिर जाए तो आपके घर में कलेश या विवाद की स्थिति बन सकती है.
Vastu Tips यह सभी बातें हम बचपन से हमारे बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुनते आ रहे है. इस पर विश्वास करना या ना करना हमारी सोच के ऊपर निर्भर करता है.
छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए
छिपकली एक विषैला जीव है. इसलिए जब भी कभी किसी के ऊपर छिपकली गिरती है तो उसे तुरंत नहा लेना चाहिए. कारण छिपकली जब हमारी त्वचा को छुती है तब उसका जहर हमारी त्वचा पर लग सकता है जो की रोम छिद्रों की वजह से हमारे शरीर के अन्दर तक पहुंच सकता है.
Vastu Tips यदि किसी व्यक्ति को घाव हो रहा है और उसी घाव पर छिपकली गिर जाए तो उस समय जरा भी देर न करते हुए उसे पानी से अच्छी तरह साफ करके नहालें और पास ही किसी डॉक्टर से संपर्क कर उपचार करवाएं. कई प्रांतों में मान्यता है कि, छिपकली के गिरने पर उसकी पूजा करना चाहिए.
इसके अवाला जब कभी किसी व्यक्ति के ऊपर छिपकली गिर जाए तो उसको थोड़ी सी काली तिल और उड़द को उस अंग पर से उतरना है. जहाँ पर छिपकली गिरी हों. बाद में काली तिल और उड़द को गाय को खिला देना चाहिए. ऐसा इसलिए किया जाता है. क्योंकि छिपकली का गिरना अच्छा नहीं माना जाता और ऐसा करने से बालाएं टल जाती है. वहीं बिहार राज्य के लोगों के बीच प्रचलित मान्यता है कि, छिपकली गिरने के बाद नमक के पानी से गरारे यानी गुल्ला करना चाहिए. वहीं एक लौटा पानी अपने ऊपर छिड़क लेना चाहिए.
Vastu Tipsछिपकली से जुड़े शुभ अशुभ संकेतों को शकुन शास्त्र नामक ग्रन्थ में विस्तार से बताया गया है. इसके अनुसार छिपकली के गिरने के कई लाभ है तो कई मौत जैसे परिणाम भी बताये गए है. इसलिए जब भी कभी किसी व्यक्ति पर छिपकली गिर जाए तो उस इंसान को बेहद ही सचेत रहने की जरूरत है.
स्त्री के बाएं हाथ पर छिपकली का गिरना
Vastu Tips अब महिलाओं के विषय में बात करते हैं. महिलाओं के नियम पुरुषों की अपेक्षा उल्टे रहते है. यदि किसी महिला के बाएं हाथ पर छिपकली गिरती है तो उसे शुभ माना जाता है जब की पुरुषों के लिए यह अशुभ है. यदि महिलाओं के बाएं हाथ पर छिपकली गिरती है तो उन्हें धन अथवा आभूषणों की प्राप्ति होती है. इस बात का भी उल्लेख आपको शकुन शास्त्र में आपकों विस्तार से पढ़ने को मिल जाएगा.
Vastu Tips दूसरी ओर यदि छिपकली महिलाओं के बालों अथवा दाहिने हाथ पर गिरते है तो उन्हें मानसिक कष्ट और मृत्यु जैसे कष्ट तक भोगने पड़ सकते है.इसलिए यदि किसी महिला के साथ ऐसा कुछ होता है तो उन्हें खुद के लिए बहुत सावधान रहने की आवश्यकता होती है.
Vastu Tips शकुन शास्त्र के अनुसार महिलाओं के बाएं हाथ पर छिपकली गिरना शुभ संकेत माना जाता है. सरल शब्दों में कहा जाएं तो छिपकली यदि महिला के बाएं हाथ पर गिरती है तो किसी शुभ फल की प्राप्ति होगी और यही छिपकली जब महिला के दाएं हाथ पर गिरती है तो इसका गिरना अशुभ माना जाता है.
बाएं हाथ पर छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ
छिपकली का गिरना शुभ और अशुभ दोनों ही संकेत देता है. लेकिन कई ज्योतिषों द्वारा पुरुषों और महिलाओं के लिए यह मत अलग-अलग बताए गए हैं. छिपकली पुरुषों के दाहिने हाथ पर गिरती है तो यह शुभ माना जाता है और वही महिलाओं के बाएं हाथ पर छिपकली गिरने को शुभ कहा जाता है.
ठीक इसी के विपरीत यदि छिपकली पुरुषों के बाएं और महिलाओं के दायें हाथ पर गिरती है तो से अशुभ कहा जाता है. इसके अलावा छिपकली का हमारे शरीर के और भी अलग अलग अंगों पर गिरना शुभ और अशुभ के संकेत देता है.
छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ Vastu Tips
हिंदू धर्म के जानकारों की मानें तो, छिपकली लक्ष्मी जी के होने का संकेत देती है, लेकिन शकुन शास्त्र में इससे जुड़े कई बड़े और महत्वपूर्ण कारणों को बताया गया है. जिसका सम्बन्ध शुभऔर अशुभ से माना जाता है. छिपकली हमारे शरीर के किसी भी अंग पर गिर सकती है उन सभी की अंगों पर अलग अलग बातें कही जाती है कई बाते शुभ का संकेत देती है तो कई बातें अशुभ.
यदि आप भी जानना चाहते है की छिपकली के गिरने से क्या होता है तो हमनें इस बात से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को क्रमश: बताया है. इसे पढ़ना आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा.
- यदि आप घर से बहार जा रहे है और तब आपको छिपकली की आवाज सुनाई दें तो यह आपके लिए शुभ है इससे आपको धन की प्राप्ति होगी और यदि आप नोकरी पेशा इंसान है तो आपकी पदौन्नती के अवसर बनते है.
- यदि आपके बाएं कान पर छिपकली गिरती है तो उससे आपकी आयु में वृद्धि होती है और वही दाहिने कान पर यदि छिपकली गिरती है तो आपको आभूषणों की प्राप्ति होती है.
- गर्दन पर छिपकली गिरने से आपका मान सम्मान बढ़ता है और यदि दाहिने हाथ पर छिपकली गिरती है तो आपको कोई धन हानि हो सकती है.
- अगर बाएं कंधे पर छिपकली गिरती है तो उसे अशुभ माना जाता है और वही आपको छिपकली की आवाज सुनाई दे तो यह आपके लिए शुभ संकेत है.
New Yamaha RX100:ग्राहकों को आकर्षित करने आई है नई Yamaha RX100, लुक देख खुश हो जाएगा दिल
Tata Tiago EV: 28 सितम्बर को माइलेज के साथ लांच हो रही टिआगो इवी, जल्द करे बुकिंग