Sunday, March 26, 2023
Homeधर्म-त्यौहारVastuTips: घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने का ये है...

VastuTips: घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने का ये है सही समय, वरना रुष्ठ हो जाती है मां लक्ष्मी

VastuTipsवास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यही कारण है कि वास्तु शास्त्र के अंतर्गत शुभ और अशुभ पेड़ पौधों का भी वर्णन किया गया है. शुभ पौधों के अंतर्गत तुलसी का पौधा भी शामिल है. बेहद गुणकारी तुलसी का पौधा सभी पौधों में एक औषधि के रूप में जाना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार भी तुलसी के पौधे का बेहद महत्व होता है. एक औषधि के साथ-साथ यह एक पूजनीय पौधा है.

VastuTips

VastuTips घर में तुलसी का पौधा लगाया जाना काफी शुभ माना जाता है. जो लोग वास्तु शास्त्र को मानते हैं उनके घर तुलसी का पौधा अवश्य पाया जाता है. लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि आखिर तुलसी का पौधा किस समय लगाना चाहिए?

वास्तु शास्त्र में तुलसी का पौधा लगाने के सही समय का भी वर्णन किया गया है. वास्तु के मुताबिक यदि सही समय पर तुलसी का पौधा लगाते हैं तो आपके घर की तुलसी हरी-भरी और फलती फूलती रहती है. इसके साथ ही माता लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न रहती हैं.

किस माह में तुलसी का पौधा बनेगा लाभकारी

यूं तो प्रत्येक दिन ईश्वर का दिन है. ऐसे में तुलसी का पौधा तो आप किसी भी दिन लगा सकते हैं. लेकिन सर्वोत्तम दिन की बात करें तो तुलसी का पौधा कार्तिक माह में लगाया जाना शुभ होता है. इसके अलावा कार्तिक माह में विशेष रूप से गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा लगाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

अगर चैत्र माह की बात करें, तो आप तुलसी का पौधा चैत्र के महीने में गुरुवार व शनिवार के दिन भी लगा सकते हैं. यह भी शुभ दिन माने जाते हैं.

सामान्य महीनों की बात करें तो अप्रैल से जून के महीनों में जी आप तुलसी का पौधा घर में लगा सकते हैं लेकिन इस समय आपको तुलसी के पौधे को धूप से अधिक बचा कर रखना होगा. अगर आप तुलसी का रखरखाव अच्छे से रखते हैं तो आपकी तुलसी हरी-भरी और प्रसन्नचित रहेगी.

यदि आप वास्तव में तुलसी के पौधे अपने घर में सकारात्मक और शुभ लाभ चाहते हैं, तो तुलसी का पौधा लगाते समय अभिजीत मुहूर्त का ध्यान रखें. अभिजीत मुहूर्त प्रतिदिन सुबह 11 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर, 12 बजकर 4 मिनट तक होता है. विशेष रुप से अभिजीत मुहूर्त में तुलसी का पौधा लगाएं.

तुलसी का पौधा इन दिनों भूल से भी ना लगाएं

वास्तु शास्त्र में जिस प्रकार तुलसी के पौधे लगाने का सही समय बताया गया है उसी प्रकार तुलसी किन दिनों में नहीं लगानी चाहिए यह भी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा कभी भी सोमवार, रविवार और बुधवार के दिन नहीं लगाना चाहिए. साथ ही ध्यान रहे कि आप एकादशी की तिथि पर भी तुलसी का पौधा घर में ना लगाएं.


Urfi Javed :के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लगाए उन पर कई गंभीर आरोप, आइये जानते है पूरी खबर

Neeta Ambani:नीता अम्बानी ने पति के होते हुए ख़रीदा ऐसा रोबोट जो सब कुछ करता है,जो की आप सोच भी नहीं सकते

Insurance Policy For Dog : चिंता न करे अब कुत्तो की भी होगी बिमा पॉलिसी, तबियत बिगड़ने पर या चोरी होने पर मिलेगा इतना पैसा…

मानसून मेकअप टिप्स: मानसून में मेकअप को लम्बे समय तक बरक़रार रखेंगे ये टिप्स

गर्दन के काले मस्से हटाने के लिए इस्तेमाल करे केले के छिलके

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments