Wednesday, March 29, 2023
Homeधर्म-त्यौहारVishnu Sahastranam: भगवान नृसिंह के इस मंत्र का सिर्फ 51 बार करें...

Vishnu Sahastranam: भगवान नृसिंह के इस मंत्र का सिर्फ 51 बार करें पाठ, 21 दिन में होगी हर इच्छा पूरी

Vishnu Sahastranam: शास्त्रों में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है। इस दिन गुरु ग्रह के लिए भी उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि इस दिन श्रीहरि की पूजा की जाए तो व्यक्ति के समस्त कष्ट दूर होते हैं। यही कारण है कि इस दिन अलग-अलग उपाय बताए जाते हैं।

ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु अथवा उनके अवतारों की पूजा अवश्य करनी चाहिए। आप किस इच्छा से भगवान की आराधना करना चाहते हैं, इसी आधार पर उनके अवतार को चुनें।

Vishnu Sahastranam: इन उपायों से दूर होंगे सब संकट

Vishnu Sahastranam
Vishnu Sahastranam

शत्रु का शमन करने के लिए

Vishnu Sahastranam: यदि शत्रु आपको बहुत दुखी कर रहा है और आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो इस उपाय को करें। गुरुवार के दिन भगवान नृसिंह की पूजा करें। ध्यान रखें कि यह मंदिर किसी सुनसान इलाके या जंगल में हो तो सर्वोत्तम होगा, अन्यथा अन्य स्थान पर भी कर सकते हैं। उनके मंत्रों का जप करें। उनके मंदिर में बैठकर उनकी शरण लें। इस उपाय से बड़े से बड़ा शत्रु भी शांत हो जाता है।

प्रेम संबंधों में अनुकूलता के लिए

जो लोग प्रेम संबंधों में सफलता पाना चाहते हैं, उन्हें इस दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की सेवा करनी चाहिए। उनके मंदिर में जाकर उन्हें पीले पुष्प, पीले वस्त्र तथा पीली मिठाई अर्पित करें। इसके बाद उनके मंत्र का जप करें। यदि सच्चे मन से इस आराधना को किया जाए तो निश्चित रूप से लाभ होगा।

समस्त इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए (Vishnu Sahastranam Path)

Vishnu Sahastranam: यदि आपकी कोई विशेष इच्छा है जो आसानी से पूर्ण नहीं हो पा रही है तो भी एक मार्ग है। गुरुवार के दिन से विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का अनुष्ठान आरंभ करें। प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें। तत्पश्चात् विष्णु सहस्त्रनाम के 51 पाठ करें। इस प्रकार लगातार 21 दिनों तक करें। इससे आपकी बड़ी से बड़ी इच्छा भी पूर्ण होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments