Vivo V30 Pro 5G:- IPhone के घमंड को चकनाचूर करने लॉन्च हुआ तगड़ी क्वालिटी वाला Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन, बाजार में वीवो जल्द ही बेहद धांसू स्मार्टफोन वीवो V30 प्रो को बाजार में लॉन्च किया गया है। आइए वीवो वी30 प्रो 5जी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते है।
वीवो वी30 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी30 प्रो 5जी में आपको 6.78 इंच कर्वेड-एज अमोलेड डिस्प्लै भी मिल जायेगा। वीवो वी30 प्रो 5जी में आपको 1260 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च कर दिया जायेगा। इसमें आपको मीडियाटेक Dimensity 8200 चिपसेट भी मिल जायेगा। वीवो वी30 प्रो 5जी में आपको 12GB रैम और 512GB बिल्ट-इन स्टोरेज सपोर्ट दिया जायेंगा।
यह भी पढ़े: सितम्बर की 1 तारिख से बदल जायेंगे गैस सिलेंडर और बैंक चार्ज से लेकर सब कुछ, जाने नया अपडेट
वीवो वी30 प्रो 5जी का कैमरा
वीवो वी30 प्रो 5जी में 50 MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। वीवो वी30 प्रो 5जी में आपको 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और 50 MP का मुख्य प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस भी मिल जायेगा।
वीवो वी30 प्रो 5जी की बैटरी
वीवो वी30 प्रो 5जी में आपको 5,000mAh की कड़क बैटरी भी मिल जाएगी। जोकि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती नजर आती है।
वीवो वी30 प्रो 5जी की कीमत
वीवो वी30 प्रो 5जी की रेंज बाजार में 47,550 हजार कही जा रही है। वीवो वी30 प्रो 5जी आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।