Vivo Y28s 5G: सस्ते दाम में भरपूर फीचर्स और कड़क कैमरे के साथ उपलब्ध है Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन, वीवो कंपनी बाजार में जानी-मानी फ़ोन निर्माता कंपनी कही जा रही है। आज के समय में बेहद पसंद की जाएगी। आइए अब आपको Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते है।
यह भी पढ़े: Yamaha Tereno 700: TVS अपाचे के रास्ते का रोड़ा बन जाएगी Yamaha Tereno 700 सुपर बाइक
वीवो Y28s 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो Y28s 5G में आपको एक मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन के साथ मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि वीवो Y28s 5G में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मिल जायेगा। वीवो Y28s 5G में 6.56 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्लै मिल जायेगा।
वीवो Y28s 5G बैटरी और कैमरा
वीवो Y28s 5G में आपको 5000mAh की मजबूत बैटरी मिल जाएगी। वीवो Y28s 5G आपको 15W के चार्जर से चार्ज मिल जायेगा। वीवो Y28s 5G में आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 MP का सपोर्टेड लेंस कैमरा मिल जायेगा।
यह भी पढ़े: Kadaknath Murga Palan: पैसों की बारिश चाहते हो तो आज ही शुरू करो कड़कनाथ मुर्गी का पालन
वीवो Y28s 5G की कीमत
वीवो Y28s 5G की रेंज बाजार में करीबन 15,000 हजार कही जा रही है। वीवो Y28s 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।