Web Series :डिजिटल जमाने में ओटीटी प्लेटफार्म की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। लोग आज के समय में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, वेब सीरीज में मीर्च ,मसाला, बोल्डनेस और रोमांस एक साथ सबकुछ देखने को मिल जाता है। ओटीटी पर बोल्ड कंटेंट की भी भरमार है। अमेज़न प्राइम , नेटफ्लिक्सऑल्ट बालाजी और उल्लू एप जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां आपको एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिल जाते हैं।
बेहद बोल्ड सीन से लैस है ड्रीम गर्ल Web Series

Web Series : आपको बता दें कि उल्लू ओरिजिनल्स आपके लिए एक नई वेब सीरीज पेश कर रहा है, जो दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। उल्लू ओरिजिनल्स ‘स्रीम गर्ल पार्ट 1’ (Dream Girl Part 1) रिलीज करने जा रहा है, जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है।
ड्रीम गर्ल Web Series की कहानी

Web Series : ड्रीम गर्ल के ट्रेलर में शुरुआत में एक लड़की को ऑटो रिक्शा में दिखाया गया है। वो ऑटो से लड़की मिश्रा जी के घर जाती है, लेकिन उस लड़की के पास ऑटो वाले को देने के लिए चेंज पैसा नहीं होता है। तो वो लड़की थोड़ी परेशान हो जाती है। फिर अचानक उसे एक वहां पर किताब वाला दिखता है तो लड़की उससे जाकर चेंज के बोलती है, लेकिन वो देने से मना कर देता है।
Web Series : किताब वाला व्यक्ति बोलता है कि आपको कोई किताब लेनी होगी तभी आपको चेंज मिलेगा। फिर उस लड़की की नजर ‘नाम मनचली रात रानी’ किताब पर पड़ती है और वो उसे खरीद लेती हैं। जैसे ही वह किताब पढ़ती है, उसकी कल्पना करने लगती है। वह बताने लगती है कि वह अपने कमरे में बैठी थी तभी उसका देवर उसके कमरे में आ जाता है और दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होने लग जाते हैं
उल्लू अप्प पर मिलती है सबसे ज्यादा हॉट और बोल्ड Web Series

Web Series : लेकिन, उल्लू एप पर आपको कुछ ज्यादा ही हॉट और बोल्ड कंटेंट देखने को मिलता है। यदि आप भी अपने दिमांग को फ्रेश करने के लिए कुछ ऐसा ही कंटेंट खोज रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। ध्यान रहे इन वेब सीरीज को आप अकेले में ही देखें। गलती से भी बच्चों के सामने ना देखें, क्योंकि बच्चों के दिमांग पर बुरा असर पड़ता है।