Wednesday, October 4, 2023
Homeमनोरंजनweb series: इस हफ्ते OTT पर आ रहीं ये धांसू वेब सीरीज,...

web series: इस हफ्ते OTT पर आ रहीं ये धांसू वेब सीरीज, फटाफट देखें लिस्ट

web series: अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज और फिल्में इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। नेटफ्लिक्स, जी5 और जियो सिनेमा पर ये सीरीज और फिल्में उपलब्ध है। अमेजन प्राइम वीडियो ने इस हफ्ते निराश किया है। दूसरे प्लेटफॉर्म ने बाजी मार ली है। 

ये भी पढ़ेWeb Series: इस वेब सरीज को देखने से पहले खिड़की दरवाजा अच्छे से कर ले बंद

बसे ज्यादा चर्चा इस वक्त ‘असुर 2’ और ‘स्कूप’ की हो रही है। ‘असुर 2’ का काफी समय से इंतजार था। दूसरी तरफ हंसल मेहता की पिछली वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ को जिस तरह से पसंद किया गया उनकी इस इस सीरीज से भी काफी उम्मीदें हैं। साथ ही ‘ताज 2’ का बाकी का एपिसोड भी आ गया है। 

Bachchhan Paandey, Radhe Shyam, RRR, Rudra, Jalsa and more exciting movies  and web series headed your way in March 2022

असुर 2

अरशद वारसी, बरुन सोबती और रिद्धी डोगरा स्टारर ‘असुर 2’ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। दूसरा सीजन 1 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया। क्रिटिक्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वेब सीरीज को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी जा रही है।  

भेड़िया

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  फ्लॉप हो गई थी लेकिन इसे ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के अन्य कलाकारों में दीपक

स्कूप

निर्देशक हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कूप’ की कहानी पत्रकार जिग्ना वोरा के इर्द गिर्द है। जिस पर अपने एक साथी पत्रकार की हत्या का आरोप लगता है। इस सीरीज की कहानी वोरा की बायोग्राफी  ‘बिहाइंड द बार्स इन बाइकुला’ से प्रेरित है। वेब सीरीज 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

ताज 2

जी5 की वेब सीरीज ‘ताज 2’ का पूरा सीजन रिलीज कर दिया गया है। सीजन 2 का पहला पार्ट (4 एपिसोड) 12 मई को स्ट्रीम किया गया। 2 जून को दूसरा पार्ट (4 एपिसोड) भी आ गया है। सीरीज में मुगलों के सत्ता संघर्ष की कहानी है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, आसिम गुलाटी, अदिति राव हैदरी, राहुल बोस, संध्या मृदुल सहित अन्य एक्टर्स हैं। 

ये भी पढ़े – IAS Interview: वो क्या चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है? जानिए जवाब

web series

हत्यापुरी

बंगाली थ्रिलर फिल्म ‘हत्यापुरी’ ओटीटी पर आ गई है। इस फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, अभिजीत गुहा, परन बंदोपाध्याय, सुप्रिया दत्त और अन्य हैं। 2 जून से इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है। यह फिल्म सत्यजीत रे के मशहूर उपन्यास से प्रेरित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments