Wednesday, September 27, 2023
HomeमनोरंजनWeb Series: गुप्त रोग पर आधरित इस वेब सीरीज ने सोशल मीडिया...

Web Series: गुप्त रोग पर आधरित इस वेब सीरीज ने सोशल मीडिया पर आधारित मचाया बबाल


Web Series: गुप्त रोग पर आधरित इस वेब सीरीज ने सोशल मीडिया पर आधारित मचाया बबाल इन दिनों इंटरनेट पर लोग को फिल्मो से अधिक वेब सीरीज देखने में काफी रूचि दिखा रहे है ,ऐसे में एक से बढकर एक बेहतरीन वेब सेरेस आपको उल्लू और एम एक्स प्लेयर पर बड़ी आसानी से देखने को मिल जाती है। ऐसे में इन दिनों गुप्त रोगो पर आधारित एक वेब सीरीज इंटरनेट पर कोहराम मचा रही है। जिसका नाम है ‘डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ’। यह सेक्स संबंधी परेशानियां पर आधारित हल्की-फुल्की कॉमिक सीरीज है, जिसे इम्तियाज अली ने बनाया है। आइये जानत है इस वेब सीरीज के बारे में


Web Series: आपको जानकारी के लिए बता दे की Dr. Arora-Gupt Rog Visheshagya में सेक्सोलॉजिस्ट और उसके पास आने वाले अलग-अलग मरीजों की जिंदगी से पर्दा उठाया जाएगा। उनके साथ आने वाली समसयाओ के बारे में अवगत कराया जायेगा। इस वेब सीरीज में ऐक्टर Kumud Mishra सेक्सोलॉजिस्ट के रोल में हैं।

यह भी पढ़िए –Desi Jugaad Video: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बना डाला तीन पहिए वाला रिक्शा, देखने वाले चौक गए

डॉ. अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ’ की कहानी

Web Series: आपको जनरी के लिए बता दे की इस वेब सीरीज की ट्रेलर की शुरुआत कुमुद मिश्रा के क्लीनिक से होती है। वहां एक मरीज आता है। जब कुमुद मिश्रा उससे नाम पूछते हैं तो वह अपना असली नाम नहीं बताता। इस पर कुमुद मिश्रा उसे डांटते हैं और बोलते हैं कि वो जिस वजह से उनके पास आया है, मजाक नहीं है। इसलिए अपना सही नाम बताए। तब वो आदमी अपना सही नाम बताता है. उसके बाद वह उसकी सम्म्स्या को सुनते है। और समाधान बताते है।

Web Series

यह भी पढ़िए –बहुत जल्द आ रहा है Mahindra XUV100, दमदार इंजन के साथ मचाएगी धमाल, जाने कीमत

गुप्त रोग विशेषज्ञ के पास आते है अतरंगी मरीज
Web Series: आपको बता दे की इस गुप्त रोग वेब सीरीज में यह दिखाया गया हैकि कैसे सेक्सोलॉजिस्ट के पास मरीज आते है। एक कुमुद मिश्रा जब उस आदमी से पूछते हैं कि उसे अपनी गुप्त बीमारी के बारे में कब और कैसे पता चला तो वो तमंचा निकालकर कर कुमुद मिश्रा के माथे पर रख देता है और धमकी देता है। कुल मिलाकर ‘डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ’ में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि एक सेक्सोलॉजिस्ट यानी गुप्त रोग विशेषज्ञ के पास कैसे-कैसे मरीज आते हैं और उनसे उसे किस तरह डील करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments