Wednesday, March 29, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Weekend Special: अंबानी परिवार में किसने की थी सबसे पहले Love Marriage?

Weekend Special: अंबानी परिवार में किसने की थी सबसे पहले Love Marriage?

Weekend Special रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार अक्सर चर्चा में रहता है. कभी फैमिली फंक्शन को लेकर तो कभी बिजनेस को लेकर अंबानी परिवार के सदस्यों की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन अंबानी की बहनों यानी कि धीरूभाई अंबानी की बेटियों के बारे में कोई चर्चा नहीं होती.

धीरूभाई के दो बेटों मुकेश और अनिल के अलावा दो बेटियां भी हैं. हालांकि, दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती. अंबानी और अनिल अंबानी की बहनों का नाम नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर है. दीप्ति धीरूभाई की सबसे छोटी और नीना तीसरे नंबर की संतान हैं. 

Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह साड़ी पहनकर अपने अदाओं और खूबसूरती से बनाया सबको दीवाना

Weekend Special
Weekend Special

कौन हैं नीना कोठारी?
सबसे पहले जानते हैं नीना कोठारी के बारे में. नीना की शादी 1986 में एचसी कोठारी ग्रुप के चेयरमैन भद्रश्याम कोठारी के साथ हुई थी, लेकिन 2015 में भद्रश्याम का कैंसर की वजह से निधन हो गया. एचसी कोठारी ग्रुप मुख्य रूप से शुगर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में कारोबार करता है.

नीना की एक बेटी नयनतारा और बेटा अर्जुन कोठारी हैं. दोनों की शादी हो चुकी है. नयनतारा की शादी केके बिरला के पोते शमित से हुई है और उनका प्री वेंडिग फंक्शन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुआ था. बताया जाता है कि नीना अंबानी परिवार के लगभग हर फंक्‍शन का हिस्‍सा होती हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह कैमरे की नजर में ज्यादा नहीं आतीं.

Beer Addiction Causes: बीयर कर रही है आपके शरीर को खोखला, इन तीन तरीकों से कहें बाय बाय

कौन हैं दीप्ति सालगांवकर?
Weekend Special अब जानते हैं अंबानी परिवार में पहली लव मैरिज करने वालीं दीप्ति के बारे में. दीप्ति की शादी 1983 में राज सालगांवकर से हुई थी. दरअसल, दीप्ति के पिता धीरूभाई और राज के पिता वासुदेव सलगांवकर दोनों अच्छे दोस्त थे और एक ही बिल्डिंग में रहते थे. जबकि दत्तराज सलगांवकर और मुकेश अंबानी भी अच्छे दोस्त थे. अंबानी परिवार में सबसे पहले दीप्ति ने लव मैरिज की थी.

दीप्ति सलगांवकर अपने परिवार के साथ गोवा में रहती हैं. उनके पति देश की प्रसिद्ध फुटबॉल टीम सलगांवकर के मालिक हैं. इसके अलावा वह वीएम सलगावकर ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक हैं, जो अयस्क खनन, लौह अयस्क के निर्यात, रियल एस्टेट और स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी हुई है.

ऐसे आए थे दोनों नजदीक
धीरूभाई अंबानी काफी समय पहले साल 1978 में मुंबई की उषा किरण सोसायटी के 22वें मंजिल पर रहते थे. इसी बिल्डिंग की 14 मंजिल पर बिजनेसमैन बासुदेव सलगांवकर अपने परिवार के साथ रहते थे. दोनों के बीच अच्छे संबंध थे. दोनों का एक-दूसरे के घर अक्सर आना-जाना होता है. इस वजह से राज और मुकेश अंबानी की अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद राज सलगांवकर की अंबानी परिवार से नजदीकी बढ़ी और वह मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति को दिल दे बैठे.

जब उन्होंने अपने परिजनों को यह बात बताई, तो वह उनकी शादी के लिए तुरंत तैयार हो गए. दीप्ति और राज की शादी साल 1983 में हुई थी. इस कपल के दो बच्‍चे हैं. बेटा विक्रम और बेटी इशेता.  

Weekend Special: अंबानी परिवार में किसने की थी सबसे पहले Love Marriage?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments