Wednesday, March 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलWhatsApp : व्हाट्सऐप दे रहा है 105 रुपए कमाने का शानदार मौका,...

WhatsApp : व्हाट्सऐप दे रहा है 105 रुपए कमाने का शानदार मौका, तुरंत करें ये काम, देखें डिटेल

WhatsApp: आजकल तमाम पेमेंट कंपनियां अपने यूजर्स को कुछ ना कुछ फायदा देती हैं. इसी क्रम में WhatsApp Payments ने हाल ही में एक नया 105 रुपये कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है, जो देश में चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा.यह ऑफर केवल Android और iOS पर WhatsApp यूजर्स के लिए मान्य है. कैशबैक ऑफर 1 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर मान्य है और आप 35 रुपये से 105 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं.

अप्रैल में, WhatsApp ने एक कैशबैक ऑफर पेश किया था, जिसमें यूजर्स को अन्य व्हाट्सऐप पेमेंट्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को तीन ट्रांस्फर करने पर कुल 33 रुपये का कैशबैक मिल रहा था. जबकि यूजर्स पहले 11 रुपये प्रति लेनदेन कैशबैक मिल रहा था, वहीं कंपनी के अनुसार, अब यूजर्स को 35 रुपये प्रति लेनदेन (कुल 105 रुपये) कैशबैक मिलेगा.

WhatsApp Pay: व्हाट्सएप दे रहा है 105 रुपये का कैशबैक, इस तरह से उठाएं  फायदा, WhatsApp is giving cashback of Rs 105, take advantage of this way
WhatsApp

कंपनी ने इस ऑफर में कुछ टर्म्स भी रखी हैं। आपको कम से कम 30 दिनों के लिए व्हाट्सऐप यूजर होना चाहिए और अपना बैंक अकाउंट ऐप पर पेमेंट्स सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा. कैशबैक केवल तभी मिलेगा, जब उन यूजर्स को पैसे भेजे जाएंगे, जो WhatsApp Payments का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी का कहना है कि जब गिफ्ट आइकन दिखाई नहीं दे रहा हो (रिसीवर के नाम के बगल में) तो पेमेंट कैशबैक ऑफर के लिए योग्य नहीं होगी.

इसी तरह, QR code पेमेंट, कलेक्ट रिक्वेस्ट पर पेमेंट, रिसीवर की UPI आईडी दर्ज करके किए गए पेमेंट, और थर्ड पार्टी ऐप यूजर्स को किए गए पेमेंट इस कैशबैक ऑफर के लिए पात्र नहीं होंगे. अगर आप एंड्रॉइड या आईओएस पर व्हाट्सऐप पेमेंट्स यूजर हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.


Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने खरीदा नया घर, नागा चैतन्य से है कनेक्शन, फैन्स कर रहे तारीफ

PUBG के बाद BGMI भी बैन? Google प्ले स्टोर, Apple ऐप स्टोर से हटाया गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

Nia Sharma ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहन कार के अंदर दिए बेहद बोल्ड पोज़, Photos देख पब्लिक बोली- ‘ड्रेस कुछ ज़्यादा छोटी है

PM Kisan Mandhan Yojana: खुशखबरी : किसानों की हो जाएगी बल्ले बल्ले – मात्र 55 रुपए में सरकार देगी जिंदगी भर पेंशन,देखें पूरी डिटेल

खुशखबरी : PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा दे रही है सरकार, कैसे और कितना मिलेगा आपको पैसा, जानें तुरंत और कर दें अप्लाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments