Wednesday, June 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलIndia के 4 Cough Syrup पर WHO का Alert, Gambia में 66...

India के 4 Cough Syrup पर WHO का Alert, Gambia में 66 बच्चों की मौत

Cough Syrup विश्व स्वास्थ्य संगठन का दावा है कि भारतीय कंपनी के खांसी के सिरप पीने से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हुई है. WHO ने सभी देशों को इन दवाओं को बाजारों से हटाने के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है. 

Cough syrup uses for sleeping at night may cause of dangerous effects know  the pros and cons lak - क्या नींद के लिए कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं?  भुगतने पड़ सकते
सिरप

Cough Syrup विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाए गए कफ और कोल्ड सिरप का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी जारी की है. WHO का दावा है कि इस सर्दी खांसी के सिरप को पीने से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हुई है. ये कफ सिरप हरियाणा में स्थित कंपनी में बनाए गए हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि खांसी की दवा लोगों की सेहत के लिए घातक है. WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम ने कहा है कि इस Cough Syrup के सेवन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.

Cough Syrup
Cough Syrup

Cough Syrup विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाए गए Cough Syrup और कोल्ड सिरप का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी जारी की है. WHO का दावा है कि इस सर्दी खांसी के सिरप को पीने से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हुई है. ये कफ सिरप हरियाणा में स्थित कंपनी में बनाए गए हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि खांसी की दवा लोगों की सेहत के लिए घातक है. WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम ने कहा है कि इस सिरप के सेवन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.

PM Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना निवेश पर मिलेगा 2 लाख का बीमा

Breaking News: उद्योगपति मुकेश अंबानी को बम उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, फोन बरामद,जानिए डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments