कौन है मध्यप्रदेश के रास्ते से राज्यसभा पहुँचने वाले जॉर्ज कोरियन

By
On:
Follow Us

नेताओं के अरमानों पर फिरा पानी, सब इस निर्णय से हैरान

मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को प्रत्याशी चुना है. जॉर्ज कुरियन पहले ईसाई नेता होंगे जो इस राज्य से राज्यसभा में जाएंगे. मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा भेजने पर राज्य की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उन नेताओं को नजरअंदाज किया जिन्होंने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

कांग्रेस ने कसा तंज, ली चुटकी

जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजने पर कांग्रेस ने कहा, “दरी बिछाने वाले नेता, सिर्फ दरी बिछाते रह गए. जिन्होंने मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सब कुछ किया, उन्हें भी बीजेपी ने नजरअंदाज कर दिया. केपी यादव, जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था और जिन्हें अमित शाह ने आश्वासन दिया था कि उन्हें सांसद बनाया जाएगा, उन्हें भी नकार दिया गया.”

यह भी पढ़े: Maruti Alto 800: राजकुमारों की पहली बसंद बनती जा रही फैबुलस माइलेज वाली Maruti Alto 800 कार

ये कांग्रेस नहीं बीजेपी है..

वहीं, बीजेपी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी केवल नकारात्मक राजनीति करती है. बीजेपी मूल्यांकन के आधार पर निर्णय करती है. कांग्रेस जमीनी सच्चाइयों से दूर है. जॉर्ज कुरियन जनसंघ के समय से संगठन की सेवा कर रहे हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने से बाकी कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ता है.”

कौन है जॉर्ज कोरियन

बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव 2024 के लिए राज्य मंत्री एवं प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं अन्य मंत्रीगणों एवं विधायकों की उपस्थिति में नामांकन फार्म में जमा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मैं केंद्रीय नेतृत्व को आभार व्यक्त करता हूं.

जिन्होंने जॉर्ज कुरियन को चुना. हमने सबने मिलकर जॉर्ज कुरियन का नामांकन फॉर्म जमा किया. हमें पुनः एक मंत्री मिला है, यह हमारी शुभंकर वाली स्थिति है. अलग भाषा, अलग वेश, फिर भी अपना एक देश. केरल से शंकराचार्य जी के समय से प्रदेश का लगाव है. मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएं.”

यह भी पढ़े: Redmi Note 15 Pro Max: DLSR वाली कैमरा क्वालिटी से लोगो का मन मोह लेगा Redmi 5g स्मार्टफोन

नामांकन हुआ दाखिल, प्रमुख नेता हुए शामिल

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “हमने नामांकन फॉर्म जमा किया है. जॉर्ज कुरियन ऐसे नेता हैं. जिन्होंने भाजपा को केरल में स्थापित करने के लिए लगातार संघर्ष किया. प्रदेश की भाजपा उत्साहित है और हम हृदय से जॉर्ज कुरियन का स्वागत करते हैं

कौन है मध्यप्रदेश के रास्ते से राज्यसभा पहुँचने वाले जॉर्ज कोरियन

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment