Sunday, March 26, 2023
Homeलाइफस्टाइलक्यूं है Tongue Cleaning जरूरी, आयुर्वेद ने बताया फायदा

क्यूं है Tongue Cleaning जरूरी, आयुर्वेद ने बताया फायदा

Benefits of Tongue Scraping: आजकल कई लोगा ऐसे हैं जो शारीरिक, मानसिक और इमोशनली हेल्थ को लेकर काफी सजक रहते हैं और उसपर ध्यान भी देते हैं। लेकिन इन सबके बीच ओरल हेल्थ की देखभाल को लेकर चूक जाते हैं। दांतों में दिन में दो बार ब्रश करना ही काफी नहीं होता, बल्कि अपनी जीभ को साफ़ रखना भी बेहद जरूरी है।

आयुर्वेद की मानें तो, सुबह ब्रश करते वक्त स्टील या ताम्बे की यू आकार की जीभी से खुरचना पूरी ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आप नियमित रूप स अपनी जीभ की सफाई करते हैं, तो इससे शरीर के जहरीले पदार्थों से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं ये ओरल हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है।

Toyota की लक्जरी एसयूवी अपने नए फीचर्स और दमदार इंजन से देगी Fortuner को जोर दार टक्कर

Benefits of Tongue Scraping: आयुर्वेद के बताया जीभ साफ करने के फायदे

 Tongue Cleaning
Tongue Cleaning

Benefits of Tongue Scraping: आयुर्वेद के मुताबिक टंग स्क्रेपिंग ओरल, शारीरिक और मानसिक हेल्थ को अच्छा बनाए रखने के लिए क्लीनिंग का प्रोसेस है। इससे मुंह की ताजगी भी बरकरार रहती है। हालांकि ऐसा सब जानते हैं कि, जीभ के जरिये बाहरी वातावरण हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करता है। इसलिए इस महत्वपूर्ण अंग को हेल्दी बनाए रखना जरूरी है। जीभ की सफाई रखने से सांसों की बदबू दूर हो जाती है।

Benefits of Tongue Scraping: आयुर्वेद में जीभ का कनेक्शन आंतों है। जीभ में गंदगी शरीर में पनप रही किसी बिमारी की ओर संकेत हो सकता है। जीभ के विभिन्न हिस्सों का कनेक्शन शरीर के विभिन्न भागों से होता है। जीभ में गुड और बैड दोनों तरह के बैक्टीरिया होते हैं। अगर बैड बैक्टीरिया को समय पर साफ़ नहीं किया गया तो, वो बलगम की परत से ढंक जाते हैं, जिससे सांसों से बदबू आने लगती है।

Tongue Cleaning :कैसे करें जीभ की सफाई?

Akshara Singh ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा दिया जबरदस्त Kissing सीन, देखकर फैंस हुए बेकाबू

सुबह ब्रश करने के बाद स्क्रैपिंग जरूर करें।
मुंह धीरे से खोलकर जीभ को बाहर की ओर निकालें।
स्क्रैपिंग के लिए जीभ को पीछे की ओर दबाव दें।
स्क्रैपर से गंदगी को धो लें। कोशिश करें स्क्रैपिंग सॉफ्ट हो।
स्क्रैपिंग के तीन से चार राउंड के बाद मुंह धो लें।
स्क्रैपर को हर इस्तेमाल के बाद गर्म पानी में अच्छी से धोकर स्टोर करें।Tongue Cleaning

Tongue Cleaning : क्या करना है?

Tongue Cleaning :आपको अपनी जीभ को साफ़ टंग स्क्रेपर से साफ करने की जरूरत है।
दो दिन में दो बार, एक बार सुबह उठकर और एक रात को सोने से पहले करना फायदेमंद होता है।
एक अच्छी क्वालिटी वाला स्क्रैपर ही खरीदें, जिसके किनारे नुकीले ना हों।
टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल अपनी जीभ पर हमेशा हल्के से करें। जीभ को किसी तरह की चोट नहीं पहुंचनी चाहिए।

Tongue Cleaning :क्या नहीं करना है?

जीभ को स्क्रैप करते वक्त ज्यादा दबाव ना डालें।
जीभ पर दबाव डालने से उसके टेस्ट बड्स को नुकसान पहुंच सकता है।
अगर जीभ में छाले या सफ़ेद धब्बे नजर आएं तो स्क्रैपिंग ना क
रें।
जीभ स्क्रैप करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल ना करें।
जीभ के जरिये ही हम स्वाद की बेहतर पहचान कर पाते हैं। इस तरह नमक, चीनी और मसालों का सेवन जितना कम होगा, आपकी हेल्थ उतनी ही अच्छी होगी। इसलिए जीभ की सफाई आपकी सफाई का महत्वपूर्ण हिस्सा होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments