
Winter Hair Care: सर्दियों के मौसम का आगाज हो गया है ऐसे में सभी लोग पानी को गर्म करके ही नहाना पसंद करते हैं। बेशक गर्म पानी से नहाने से हमारे शरीर की थकान मिटती है परंतु अगर आप बालों को भी गर्म पानी से धोते हैं तो ऐसा करना तुरंत छोड़ दें। गर्म पानी से बालों को धोने से उनको काफी नुकसान पहुंचता है, बाल काफी ज्यादा टूटने लगते हैं इसके साथ गर्म पानी से बालों को धोने से स्कैल्प जलने का खतरा भी बढ़ जाता है और बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
Online Traffic Challan : ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरें, प्रक्रिया को केवल 5 क्लिक में पूरा करें
WINTER HAIR CARE: गर्म पानी का न करें इस्तेमाल
WINTER HAIR CARE: आप सर्दियों के मौसम में अपने बालों को डैमेज होने से बचाना चाहती हैं तो आपको सही हेयर केयर का इस्तेमाल करना होगा। सर्दियों के मौसम में आप को गुनगुने पानी से बाल धोने चाहिए इससे बाल कम डैमेज होंगे।

बालों को गुनगुने पानी से वश करने के बाद भी अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ही रूखे हैं तो आप शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में क्रीमी कंडीशनर को 2 मिनट तक लगाएं और हल्के हाथों से मसाज कीजिए इसके बाद उनको वॉश कर ले।
WINTER HAIR CARE: इस तरह से बालों की करे केयर
बालों में शैंपू करने के बाद उन्हें आप सुखाने के लिए तो तौलिए से रगड़ रही है तो मत करीए ऐसा करने से आप अपने बालों को और भी ज्यादा डैमेज करेंगी। रगड़ने की बजाए आप बालों को तौलिए से लपेट ले इससे बालों का पानी अच्छी तरह से सूख जाएगा।
बॉडी को रखें हाइड्रेट
सर्दियों के मौसम में अपने आप को हाइड्रेट बनाने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं। सर्दियों में पानी की कमी हो जाती है जिसके कारण बालों के टूटने की शिकायत भी सामने आती है। पेट को अंदर से मजबूत बनाने के लिए स्प्राउट्स ,फ्रूट, सलाद व हरी सब्जियों का सेवन करें।
TVS Fiero 125: TVS Fiero 125 को स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च बाइक दमदार फीचर्स के साथ