Wednesday, October 4, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़World Food Day 2022: विश्व खाद्य दिवस,जानें इस दिन का इतिहास, और...

World Food Day 2022: विश्व खाद्य दिवस,जानें इस दिन का इतिहास, और महत्व

World Food Day 2022
photo by google,World Food Day 2022

World Food Day 2022 आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के संस्थापना दिवस की स्थापना हुयी थी. इसी की वर्षगांठ पर हर साल 16 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक भुखमरी से निपटना और उसे पूरी दुनिया से खत्म करना है. ताकि कोई भी इंसान भूखा और कुपोषित न रहे. हर साल कुपोषण के कारण लाखों-करोड़ों लोग अपनी जान गवा देते हैं, ऐसे में विश्व खाद्य दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करना चाहिए.World Food Day 2022

photo by google
photo by google,World Food Day 2022

World Food Day 2022: विश्व खाद्य दिवस,आज करे संकल्प Dont Waste Food, जानें इस दिन का इतिहास

150 सदस्य देश मिलकर मनाते हैं यह दिन
संयुक्त राष्ट्र के दुनिया भर के 150 सदस्य देश मिलकर विश्व खाद्य दिवस मानते हैं. इस दिन जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के लक्ष्य से कई तरह के प्रोग्राम मनाए जाते हैं. ताकि  दुनिया से भुखमरी को खत्म किया जा सके. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास खाने को दे वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होती. वे सही भोजन न मिलने के कारण कई तरह से कुपोषण का शिकार हो रहे हैं.World Food Day 2022

कब और कैसे हुयी थी इस दिन की शुरुआत
इस दिन की शुरुआत सबसे पहले 1945 में रोम में ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ द्वारा स्थापना की गई थी.

इस साल की plan
इस दिन को मनाने के लिए हर साल एक नई थीम चुनी जाती है. इस साल की थीम  Leave No One Behind यानी किसी को पीछे न छोड़ें.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में चीन, बेलारूस, तुर्किये, चिली, क्रोएशिया, एस्टोनिया, हंगरी और कुवैत समेत 17 देशों को सबसे आगे रखा गया है. इन देशों का स्कोर 5 से कम है और 1-17 के बीच इन्हें कोई रैंक नहीं दी गई. वहीं, 121 देशों की सूची में सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, मेडागास्कर, कॉन्गो, चैड और यमन (121वां स्थान) सबसे पीछे हैं.

6 पॉइंट गिरकर 107वें नंबर पर पहुंचा
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में लगातार दूसरे साल गिरावट दर्ज की गई है. 2022 की लिस्ट में भारत को 107वीं रैंक मिली है. पिछले साल भारत 101 नंबर पर था. इस लिस्ट में कुल 121 देश शामिल हैं. पाकिस्तान की रैंकिंग 99, बांग्लादेश की 84, नेपाल की 81 और श्रीलंका की 64 है. सिर्फ अफगानिस्तान ही 109वीं रैंक के साथ भारत से पीछे हैWorld Food Day 2022

ग्लोबल हंगर इंडेक्स क्या होता है?
ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) किसी भी देश में भुखमरी की स्थिति बताता है. इस लिस्ट को हर साल कंसर्न वर्ल्डवाइड और वर्ल्ड हंगर हेल्प (जर्मनी में Welthungerhilfe) नामक यूरोपीयन NGO तैयार करते हैं. दुनियाभर के अलग-अलग देशों में 4 पैमानों का आंकलन कर इंडेक्स को तैयार किया जाता है.

करोड़ों लोग हैं कुपोषण के शिकार है, Dont Waste Food
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) के अनुसार कोविड-19 महामारी से पहले 2019 में दुनिया में 13.5 करोड़ लोग भीषण खाद्य संकट से जूझ रहे थे. इस साल की शुरुआत में इनकी संख्या 28.2 करोड़ हो गई, और आज 82 देशों में 34.5 करोड़ लोग भीषण खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं.  

World Food Day 2022 खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के अनुसार 2021 में पांच लाख लोगों की तो भूख से मौत हो गई. WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल 10 में से एक व्यक्ति दूषित भोजन के कारण बीमार हो जाता है.   हर साल 4.20 लोगों की मौत का कारण दूषित भोजन है. बड़ों से ज्यादा बच्चों में यह संकट देखने को मिलता है. इससे हर साल 1.25 लाख बच्चों की जान चली जाती है.

ध्यान रखें ये बातें World Food Day 2022

  • खाने में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल्स संतुलित मात्रा में लें.
  • प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए आयरन वाले फूड खाने जरुरी हैं. जिनमें खास कर आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, आयोडीन और विटामिन ए हो. उन्हें गुड़ के साथ दूध पीना चाहिए, हरी सब्जियां और फल खाने चाहिए.
  • अपने खाने में मिलेट शामिल करें. इसे चमत्कारी अनाज भी कहा जाता है. इसमें काफी ज्यादा न्यूट्रिशन होता है.
  • अपनी डाइट में नियमित तौर पर हरी सब्जियां और फल जरूर शामिल करें. ये शरीर के विकास के लिए बेहद जरूरी है.
  • दाल में काफी प्रोटीन पाया जाता है. अपने भोजन में दाल का सेवन अवश्य करें. ये आपको बीमारी से बचाने में मदद करते हैं.
  • ड्राई फ्रूट्स को भी अपने खाने में शामिल करें.  ये आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.
  • डाइट में दूध, दही, पनीर, घी, छाछ का जरूर शामिल करें.  इससे आपके शरीर में कैल्शियम, विटामिन-D और भी कई पोषक तत्वों की कमी नहीं होगी.
  • अंडे में प्राकृतिक रूप से विटामिन डी और प्रोटीन पाया जाता है. यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Gold Price: सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट

MP News: MP में 3 IAS अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलें, देखिए लिस्ट

LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !

Toyota Hyryder की बुकिंग हुई शुरू, 28kmpl के दमदार माइलेज के साथ देगी Creta को टक्कर,जानिए फीचर्स और कीमत

Vastu Tips : आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर रखें यह चीजें ,जानिए डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments