Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha ने लॉन्च किए 125cc के 3 स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स 

Yamaha ने लॉन्च किए 125cc के 3 स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स 

Yamaha Motor: यामाहा ने सोमवार को भारतीय बाजार में तीन नए स्कूटर लॉन्च किए हैं। यह भी स्कूटर 125cc के स्कूटर हैं। दरअसल, कंपनी ने Fascino 125 Fi, Ray ZR 125 Fi और Ray ZR तीनों के 2023 वैरिएंट बाजार में पेश किए हैं।

सभी मॉडल E20 फ्यूल-कंप्लेंट इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी मॉडल E20 फ्यूल-कंप्लेंट इंजन हैं। जो कम ईंधन में हाई माइलेज देते हैं। इन सभी मॉडलों को OBD2 कंप्लेंट मानकों के अनुसार बनाया गया है। दरअसल, इससे रियल टाइम में इंजन की जानकारी मिलती है।

Jahnvi Kapoor ने ब्लू क्रॉप टॉप पहनकर, अपने अदाओं उड़ाये फैंस के होश


Yamaha

Features and Specifications

जानकारी के मुताबिक सभी 125cc हाइब्रिड स्कूटर हैं। इनमें ब्लूटूथ, वाई-कनेक्ट ऐप दिया जा रहा है। इनमें फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, मेंटीनेंस रिकम्डेशन, लास्ट पार्किंग लोकेशन, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, परफॉर्मेंस मॉनिटर सिस्टम,  राइडर रैंकिंग दिया जा रहा है। इनमें BS6, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (FI), 125 cc ब्लू कोर इंजन है। यह इंजन 6500 RPM पर 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम के साथ लॉन्च किए गए हैं।

ZOOOK BT Calling Active Smartwatch में कई फीचर्स शामिल, सिंगल चार्जिंग पर चले 7 दिन!

युवाओं के लिए खास कलर ऑपशन 

कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए Fascino 125 Fi Hybrid और Ray ZR 125 Fi Hybrid काे डार्क मैट ब्लू कलर में उतारा है। वहीं, Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid को दो न्यू कलर मैट ब्लैक और लाइट ग्रे में बाजार में उतारा गया है। Ray ZR 125 Fi हाईब्रिड मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक और सियान ब्लू में मिलेगा। इन कलर ऑप्शन से यह स्कूटर स्पोर्टी लुक में दिखाई पड़ रहे हैं।


Yamaha

Yamaha

यह है Yamaha कीमत 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Fascino 125 Fi हाइब्रिड की कीमत ₹91,030 है। Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड की कीमत ₹89,530 और Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड की कीमत ₹93,530 है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments