Yamaha MT 15:- KTM को आड़े हाथ लेने लॉन्च हुई कड़क फीचर्स वाली Yamaha MT 15 बाइक, बाजार में अपने न्यू फीचर्स के साथ मार्किट में बवाल मचाने आ रही है। इस बाइक में आपको धांसू इंजन और माइलेज के साथ युवाओं को बेहद लुभा रही है। इसके साथ ही 6-स्पीड वाला मैन्युअल गियरबॉक्स भी मिल जायेगा। आइए इस बाइक के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
यामाहा एमटी 15 के फीचर्स
यामाहा एमटी 15 बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्लिपर क्लच और USD फोर्क भी शामिल किए जायेगे। यामाहा एमटी 15 बाइक में आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिलते है।
यामाहा एमटी 15 का इंजन और पावर
यामाहा एमटी 15 बाइक में आपको 155 cc का इंजन भी मिल जायेगा। यामाहा एमटी 15 में आपको 10000 rpm पर 18.4 PS की पावर और 7500 rpm पर 14.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम होगा। यामाहा एमटी 15 बाइक का इंजन बहुत जबरदस्त है।
यह भी पढ़े: Aadu Ki Kheti: इस अनोखे फल की खेती करके किसान कमा सकते है लाखो का मुनाफा, जाने कैसे होगी खेती
यामाहा एमटी 15 की कीमत
यामाहा एमटी 15 बाइक की रेंज बाजार में करीबन 1,69,500 रूपए कही जा रही है। यामाहा एमटी 15 बाइक आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।