Yamaha MT 15 V3 का दमदार इंजन के साथ KTM की क्रेडी पत्ता साफ, देखे कीमत और फीचर्स जब भी कम बजट स्पोर्ट्स बाइक लेने की बात होती है तो मन में सबसे पहले यमाहा की R15 ही आती है। लेकिन कुछ समय पहले ही यमाहा ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक MT 15 को मार्केट में उतार था, जो आने के साथ ही वेटिंग में चली गई थी। अब कंपनी के सूत्रों का कहना है कि यमाहा दुबारा से MT 15 को अपडेट करने जा रही है, जिसे MT 15 V3 के नाम से जाना जाएगा। बता दें, इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन को लेकर किया जा सकता है।
Yamaha MT 15 V3 लांच
Yamaha MT 15 V3 वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो MT 15 V3 का डिजाइन बहुत हदतक R15 V4 से मिलता जुलता रह सकता है। हालांकि इस बारे में कंपनी का बयान आना अभी बाकी है। फिलहाल आगे हम आपको इसी बाइक में आने वाले फीचर्स, इंजन पावर, माइलेज और प्राइस रेंज के बारे में बताएंगे
यह भी पढ़िए –Old Coin: एक रूपये का पुराना नोट बना सकता है मालामाल, जाने कैसे

Yamaha MT 15 V3 का दमदार इंजन
यमाहा कि MT 15 V3 में आपको 155cc की 156 इंजन देखने को मिल सकती है, जो कि 18.1 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियर दिया जा सकता है, जो कि पहले वाले वर्जन में भी मौजूद है। बता दें, इंजन को कुल करने के लिए इसमें 1.iquid Colord सिस्टम दिया जा सकता है।
YAMAHA MT-15 का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
YAMAHA MT-15 में 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड फोर स्टॉक पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 10000 आरपीएम पर 18.4 पीएस का पावर और 75000 आरपीएम पर 14.1 Nm का टार्क प्रदान करता है इस बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है।
YAMAHA MT-15 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक किया गया है बात करें इसके माइलेज की तो 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 57 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एलइडी लाइट, एसएमएस कॉल अलर्ट डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर फ्यूल गेज इंडिकेटर मोबाइल एप्लीकेशन इंजन किल स्विच आदि फीचर्स दिया गया है।

यह भी पढ़िए –Murgi Palan: इस मुर्गी के एक अंडे की कीमत जान रह जाओगे दंग, जाने डिटेल
Yamaha MT 15 V3 का माइलेज
माइलेज के मामलें में यह बिलकुल R15 V4 के जैसे हो सकती है, क्योंकि इसमें भी उसी के इंजन का इस्तमाल किया जा सकता है। फिलहाल, खबरों की मानें तो Yamaha MT 15 V3 की माइलेज 51.4 kmpl हो सकती है।
YAMAHA MT-15 का कीमत और ईएमआई प्लान
Yamaha MT 15 V3 भारत में YAMAHA MT-15 के दो वेरिएंट आते हैं पहले वेरिएंट का एक्स शोरूम कीमत ₹164900 है और दिल्ली में इसका ऑन रोड कीमत ₹189500 है YAMAHA MT-15 के टॉप वैरियंट का एक्स शोरूम कीमत ₹168900 है और दिल्ली में इसका ऑन रोड कीमत ₹193900 है। अगर आपके पास बजट कम है फिर भी आप YAMAHA MT-15 को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप मात्र ₹5480 प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं।