Sunday, March 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha New Bike: यामाहा ने लॉन्च की 150cc वाली 4 मोटरसाइकिल, पल्सर...

Yamaha New Bike: यामाहा ने लॉन्च की 150cc वाली 4 मोटरसाइकिल, पल्सर और अपाचे की बढ़ेगी मुश्किलें, जानिए कीमत और फीचर्स

Yamaha New Bike Launch: भारत में लोकप्रिय जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) ने अपनी 150cc मोटरसाइकिल रेंज को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 4 बाइक्स को नए वर्जन में पेश किया है, जिसमें R15 M, MT 15, FZ-X और FZ-S FI मॉडल शामिल हैं। यामाहा ने दावा किया है कि अपडेटेड बाइक अप्रैल से लागू होने वाले OBD 2 नियमों के अनुरूप डेवलप किया है और साथ ही इन बाइक में कई अपग्रेडेड फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कंपनी की इन बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) और टीवीएस अपाचे (TVS Apache) से होगा। 


Yamaha

Yamaha

क्या होगी इनकी कीमत 

यामाहा (Yamaha) की नई अपडेटेड बाइक्स में एफजेड एफआई वी3 की कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 115,200 रुपये से शुरू होती है। वहीं, यामाहा एमटी 15 वर्जन2 की कीमत 168,400 रुपये, एफजेड-एस एफआई की कीमत 127,400 रुपये और एफजेड-एक्स की कीमत 135,900 रुपये है। 

क्या हुए है बदलाव

यामाहा (Yamaha) की आर15 एम रेसिंग डीएनए के साथ आएगी, जो कंपनी के सिग्नेचर व्हाइट और ब्लू अवतार में है। इसके अलावा इस सेमी-फेयर्ड बाइक में आर1 से प्रेरित डिस्प्ले, नाइट मोड के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बदलाव किये गए हैं। 

क्या है बाइक का डिजाइन 

एफजेड-एस एफआई (FZ-S FI) मॉडल के डिजाइन में भी कई अपडेट किये गए हैं, जिसमें ऑल-एलईडी लैंप के साथ अपडेटेड हेडलैंप और क्लस्टर में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दी हुई है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) भी दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें मैटेलिक ग्रे, मेजेस्टी रेड और मैटेलिक ब्लैक शामिल हैं। 

Yamaha FZS-FI V3 STD Bluetooth On Road Price - FZS-FI V3 STD Bluetooth  Images, Colour & Mileage

Yamaha

IND Vs AUS: अब मध्यप्रदेश के इंदौर में होगा भारत ऑस्ट्रेलिया का जोरदार मुकाबला ,BCCI ने लिया बड़ा फैसला

एफजेड-एक्स 

यामाहा एफजेड-एक्स (Yamaha FZ-X) में गोल्डन व्हील ट्रिम्स, इंटीग्रेटेड एलईडी DRL लाइट्स, LED हेडलैंप्स, LED टर्न इंडिकेटर, LED टेललाइट दी गई हैं। इसके साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए पावर सॉकेट भी दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को भी तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर शामिल हैं। इसके अलावा इस बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप, टीसीएस, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 155 सीसी इंजन भी दिया गया है। 

Ratan Tata Love Story: बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे रतन टाटा, अधूरा रह गया प्यार,जानिए पूरी डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments