Yamaha R15S:- उड़नखटोले की तरह जोरदार स्पीड से चलने के लिए लॉन्च हुई Yamaha R15S बाइक, टू व्हीलर सेगमेंट के साथ में शक्तिशाली इंजन में बहुत सारी नई बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो लोगों के लिए हम आज एक और तगड़ी बाइक मार्केट लेकर आ रहे है। यामाहा आर15एस बाइक में हम आपके लिए 40km माइलेज के साथ लेकर आ रहे है। यामाहा आर15एस बाइक के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
यह भी पढ़े: Dhaniya Ki Kheti: पैसों की लबालब बारिश होगी इस खास फसल के जरिए, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा
यामाहा आर15एस के फीचर्स
यामाहा आर15एस बाइक में आपको एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ में मिलने वाली यह कड़क बाइक बेहद धाकड़ कही जा रही है। यह धांसू बाइक के अंदर कंपनी ने रेट्रो डिज़ाइन का भी इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लुक को जबरदस्त बना देती है। इसके अंदर कंपनी ने डिजिटल ट्रिप मीटर, ड्यूल चैनल ABS, फ्यूल गेज, स्पीडोमीटर, ड्यूल हॉर्न आदि बहुत सारे कड़क फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जायेगा।
यह भी पढ़े: Realme Narzo N53: धांसू बैटरी के साथ Oppo का जीना मुहाल कर देगा Realme Narzo N53 स्मार्टफोन
यामाहा आर15एस का इंजन
कंपनी ने अपनी यामाहा आर15एस बाइक इंजन क्षमता को बेहद कड़क बताया है। यामाहा आर15एस बाइक के अंदर कड़क परफॉर्मेंस देने वाले 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन भी मिल जायेगा। यामाहा आर15एस बाइक एक बेहद तगड़ा विकल्प साबित हो सकता है।