Yamaha Ray ZR 125:- हौंडा एक्टिवा का सुख-चैन छीनने आ रही यामाहा रे जेडआर 125 स्कूटर, फीचर्स और कीमत है मजेदार, आज हम आपके लिए यामाहा कंपनी की और से मार्केट में आने वाली जबरदस्त स्कूटर की खबर लेकर आ गए हैं। यामाहा रे जेडआर 125 अपने धमाकेदार फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। मार्केट में यामाहा रे जेडआर 125 के कई हजारों यूनिट जल्द ही बिक जाते हैं। आइए अब आपको यामाहा रे जेडआर 125 के बारे में विस्तार से जानते है।
यामाहा रे जेडआर 125 का डिजाइन
यामाहा रे जेडआर 125 बेहद अट्रैक्टिव लुक और मॉडर्न डिजाइन के साथ में आपको देखने को मिलती है। यामाहा रे जेडआर 125 में बोल्ट हैंड लैंप डिजाइन मिल जाता है। यामाहा रे जेडआर 125 में फीचर के लिए आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सिस्टम भी मिल जाते हैं। जोकि एलइडी लाइट्स के साथ मिलती है। इसके साथ विजिबिलिटी के साथ स्टाइल बहुत ज्यादा आकर्षक बना देता है। जो की हाइब्रिड सिस्टम में एक मीटर और पावर असिस्टेंट इंडिकेटर के साथ मिलती है। यामाहा रे जेडआर 125 का डिजाइन बहुत जबरदस्त है।
यह भी पढ़े: Goat Farming: बकरी पालन करके बने फटाफट धनवान, जाने बिजनेस में कैसे होगी कमाई
यामाहा रे जेडआर 125 परफॉर्मेंस
यामाहा कंपनी की यामाहा रे जेडआर 125 स्कूटर ग्राहकों के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिलती है। यामाहा रे जेडआर 125 में 125 सीसी का एयर कूलर वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन आपको देखने को मिल जाता है। यामाहा रे जेडआर 125 की परफॉर्मेंस बहुत शानदार है इसमें आपको 8.02 हॉर्स पावर के साथ 10.3 न्यूटन मीटर की क्षमता मिल जाती है। यामाहा रे जेडआर 125 में प्रति लीटर में यह स्कूटर 71 से भी ज्यादा KM का माइलेज मिल जाता है।
यामाहा रे जेडआर 125 की कीमत
जान ले हाइब्रिड प्रीमियम कैटेगरी में आने वाली यामाहा रे जेडआर 125 स्कूटर आपके लिए जबरदस्त ऑप्शन होने वाली है। यामाहा रे जेडआर 125 आपको कम कीमत के साथ मार्केट में मिल जाती है। यामाहा रे जेडआर 125 की शुरुआती कीमत 85000 से शुरू होती है। इस यामाहा रे जेडआर 125 की अधिकतम 95000 तक की कीमत में आने वाली एक शानदार स्कूटर आपके लिए होने वाली है। यामाहा रे जेडआर 125 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।