Wednesday, June 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha RX 100 की बाजार में हो रही है वापसी, जल्द ही...

Yamaha RX 100 की बाजार में हो रही है वापसी, जल्द ही होगी लॉन्च  नए अंदाज में Grand Father ऑफ़ All Bikes

Yamaha RX 100 Price, Specs, Top Speed & Mileage in India

Yamaha RX 100: Yamaha RX 100 Next Generation दोहराएगी फिर से इतिहास, आ रही है नए अंदाज में Grand Father ऑफ़ All Bikes. किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना Yamaha RX 100 का अचानक Production बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये मोटरसाइकिल चर्चा में है।

आप महसूस कीजिए कि आपकी आंख बंद हुई और जब नींद खुली तो आपके दरवाजे पर भारत की सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकल Yamaha RX100 खड़ी हो। जी हां, आने वाले समय में यह सपना पूरा हो सकता है, क्योंकि कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही नए लुक और इंजन के साथ Yamaha RX100 को नए नेमप्लेट के साथ लॉन्च कर सकती है।

यामाहा मोटर इंडिया पेश कर रही है Yamaha RX 100 नए अवतार में

Yamaha Motor India introduces Yamaha RX 100 in a new Enovation

इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अब तक की सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकल की वापसी होने वाली है, जिसके दीवाने हर उम्र के लोग हैं। जी हां, यहां बात हो रही है यामाहा आरएक्स100 की, जिसे फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है।

हाल ही में खबर आई है कि यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशीन शीहाना ने बताया है कि आने वाले समय में यामाहा आरएक्स100 को नए अवतार में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए इंजन के साथ लाखों-करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

Grand Father of All Bikes introduces Yamaha RX 100

बाप दादाओ के ज़माने की ये बाइक अब कर रही है धमाकेदार वापसी

Yamaha की Grand Father of All Bikes में से एक RX100 के बंद होने के पीछे भी कई कहानियां है लेकिन सच ये है कि इस two stroke bike production 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि ये pollution norms को पूरा नहीं कर रही थी। इसके बाद इसकी कई Generations भी लॉन्च की गईं जिनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्‍शन भी बाद में इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया।

Yamaha की Grand Father of All Bikes में से एक RX100 के बंद होने के पीछे भी कई कहानियां है लेकिन सच ये है कि इस two stroke bike production 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि ये pollution norms को पूरा नहीं कर रही थी। इसके बाद इसकी कई Generations भी लॉन्च की गईं जिनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्‍शन भी बाद में इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया।

100cc के दमदार इंजन और नए लुक में भौकाल मचाने आ रही है

Yamaha RX 100
Yamaha RX 100
Powerful engine of 100cc and new look is coming to create a Bhaukaal

हाल ही में हिंदू बिजनेसलाइन में खबर पब्लिश हुई है कि यामाहा की आइकॉनिक बाइक भारत में री-लॉन्च हो सकती है। इसके बाद तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम RX100 को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें BS-6 इंजन हो सकते हैं। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है, जिसे संभव बनाने की कोशिश जारी है। हो सकता है कि इसे कुछ और नेमप्लेट के साथ साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

लाखो दिलो की धड़कन है Yamaha RX 100

Yamaha RX 100 is the heartbeat of millions

आपको बता दें कि Yamaha RX100 को साल 1985 में भारत में लॉन्च किया गया था और साल 1996 तक इसका प्रोडक्शन हुआ। इसके बाद इस आइकॉनिक मोटरसाइकल की भारत में बिक्री बंद हो गई। हर गली-मोहल्ले से लेकर महानगरों तक के हर उम्र के लोगों के बीच यह बाइक काफी पॉपुलर थी।

अपनी स्पीड और ईजी हैंडलिंग की वजह से लोग इसे खूब पसंद करते थे। अब भी हजारों लोग इसे शौकिया तौर पर रखे हुए हैं। फिल्मों में भी यामाहा आरएक्स100 खूब दिखती थी। अगर आने वाले समय में यह बाइक लॉन्च हो सकती है तो निश्चित रूप से 100 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर की बिक्री प्रभावित हो सकती है। भारत में यामाहा आरएक्स100 का आना लाखों लोगों के लिए किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा होगा।

आ रही है नए अंदाज में Grand Father ऑफ़ All Bikes

Yamaha RX100 शौकीन लोगों की पसंद थी। उसका कारण था इसका Decent round headlight look, sleek body, light weight and great pickup। टू स्ट्रोक बाइक्स में आर एक्स 100 का पिकअप सबसे ज्यादा हुआ करता था। हालांकि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड आज की बाइक्स के मुकाबले काफी कम थी लेकिन initial torque आज की कई बाइक्स को पीछे छोड़ सकता है।

Yamaha RX 100

ग्रैंड फादर ऑफ ऑल बाइक्स Yamaha RX 100 ने आपको एक अच्छा लुक और प्रभावी माइलेज और अधिक प्रभावी डिजाइन और लुक देने वाली बाइक लॉन्च की

यामाहा कंपनी अब वापस से RX 100 बाइक को लॉन्च करने जा रही है आइए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स को गौरतलब है कि यामाहा की बाइक पुरानी बाइक जैसी ही है इसकी सीड्स की डिजाइन पुराने लुक में ही नजर आ रही है पर इस बार कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स भी दे रही है यह बाइक एक किफायती सेगमेंट में दस्तक दे सकती है।

Railway ticket: 3 गुना मंहगा हुआ रेलवे टिकट! आम आदमी पर सरकार की पड़ी बड़ी मार, जानें कैसे

Mukesh Ambani के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी ! रिलायंस अस्पताल को उड़ाने की भी चेतावनी

Maruti Suzuki : सुजुकी की यह कार दे रही है पेट्रोल में 30 kmpl का माइलेज जानिए क्या है खासियत और कीमत

Bike Offer: इस दीवाली पे लाये यह 5 बाइक दमदार माइलेज और कम कीमत के साथ , जानिए ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments