Yamaha Three Wheeler: जापान की टू-व्हीलर्स कंपनी यामाहा के वाहन देश में बहुत पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने अपना तीन पहिये वाला स्कूटर यामाहा त्रिसिटी (Yamaha Tricity) रेंज को अपडेट कर लॉन्च किया है। इस रेंज में त्रिसिटी 125 और त्रिसिटी 155 शामिल है। यामाहा के दोनों स्कूटर की इंजन कैपेसिटी के अलावा बहुत कम अंतर देखने को मिलता है। यामाहा ने इस स्कूटर को पहली बार साल 2014 में पेश किया था। आपको बता दें, यामाहा का ये स्कूटर मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर के फ्रंट में दो पहिए और पीछे की ओर एक पहिया दिया गया है।
डिजाइन

यामाहा के त्रिसिटी (Yamaha Tricity) स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन बहुत सामान्य है, जिसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और LCD सेंटर कंसोल के साथ सिंगल सीट के साथ इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल भी दिया गया है। इस कारण पीछे बैठने वाले यात्री को काफी मदद मिलती है। हालांकि नए अपडेट के साथ इस स्कूटर का लुक हल्का सा स्पोर्टी लग रहा है।
Yamaha Scooter इंजन और फीचर्स
यामाहा त्रिसिटी (Yamaha Tricity) स्कूटर में पहले की तरह ही 125cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.06bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, त्रिसिटी 155 स्कूटर में 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 14.88bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही दोनों स्कूटर स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से भी लैस है। यामाहा के इस स्कूटर में फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 14 इंच का अलॉय और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील, आसानी से टिल्ट होने वाले फ्रंट व्हील और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Yamaha Scooter की कीमत
यामाहा के त्रिसिटी 125 (Yamaha Tricity 125) की भारतीय बाजार में कीमत 3.10 लाख रुपये से शुरू होती है और त्रिसिटी 155 की कीमत भारतीय बाजार में 3.54 लाख रुपये के लगभग है। अभी दोनों स्कूटर को कंपनी ने जापानी बाजार में पेश किया है और भारत में इन स्कूटर के लॉन्च होने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है