Sunday, March 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha Tricity Scooter:यामाहा ने लांच किया तीन पहिये वाला यूनिक स्कूटर,जानिए कीमत

Yamaha Tricity Scooter:यामाहा ने लांच किया तीन पहिये वाला यूनिक स्कूटर,जानिए कीमत

Yamaha Tricity ScooterYamaha ने लांच किया तीन पहिये वाला यूनिक स्कूटर, Sporty लुक के साथ लाजवाब फीचर्स, देखे फीचर्स और कीमत, जापानी कंपनी यामाहा ने अपनी तीन पहियों वाला Yamaha Tricity Scooter को अपडेट वर्जन में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर दिखने में बेहद यूनिक है। इसका लुक इतना कमाल का है कि हर किसी को अट्रैक्ट कर लेता है। अगर आप को चाहिए तीन पहियों वाली स्कूटी तो उससे पहले जान लीजिये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…..

Yamaha ने लांच किया तीन पहिये वाला स्कूटर

Yamaha Tricity Scooter:यामाहा ने 2014 में जापान में अपना पहला ट्राइसिटी स्कूटर्स को लॉन्च किया था। इसमें ट्राईसिटी 125 और ट्राइसिटी 155 दो मॉडल लॉन्च हुए थे। आपने स्कूटर में पीछे दो पहिए देखे होंगे लेकिन इस स्कूटर में आगे की तरफ दो पहिए हैं।

Yamaha Tricity Scooter
photo by google

दिखने में बिलकुल स्पोर्टी लुक

Yamaha Tricity Scooter:स्कूटर काफी स्पोर्टी लुक में है। हालांकि कंपनी ने इसे सिंपल रखा है। इन स्कूटर्स में ऑल एलईडी सेटअप मतलब एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और एलसीडी सेंटर कंसोल कंपनी ने दिया है।

Yamaha Tricity Scooter:यामाहा ने लांच किया तीन पहिये वाला यूनिक स्कूटर,जानिए कीमत

Yamaha Tricity Scooter:सिंगल सीट के साथ इन स्कूटर्स में इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल भी दिया गया है। इसकी मदद से पीछे की तरफ बैठना आसान होता है। ट्राइसिटी स्कूटर्स में आगे 14 इंच का अलॉय व्हील मिलता है और पीछे की तरफ 13 इंच का।

Yamaha Tricity Scooter के कमाल के फीचर्स

Yamaha Tricity Scooter:इन स्कूटर्स के फ्रंट व्हील के आसानी से टिल्ट होने की वजह से इसे मोड़ना काफी आसान है। कॉर्नर पर आसानी के साथ टर्न कराया जाता है। इस स्कूटर में कीलेस एंट्री और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी कंपनी देती है।

Yamaha Tricity Scooter
photo by google

इन स्कूटर्स के प्राइस की बात करें तो जापान में ट्राइसिटी 125 की शुरुआती कीमत 4,95,000 येन यानी करीब 3.10 लाख रुपए है। ट्राइसिटी 155 की कीमत 5,56,500 येन यानी करीब 3.54 लाख रुपए है। ये स्कूटर्स भारतीय मार्केट में कब तक आएंगे, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments