Tuesday, May 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha RX100 का नया लुक देख आप भी रह जाओगे हैरान 

Yamaha RX100 का नया लुक देख आप भी रह जाओगे हैरान 

Yamaha RX100: भारत समेत कई देशों में Yamaha कंपनी की कभी बेहद पॉपुलर बाइक रही Yamaha RX100 के लाखों दीवाने हैं और लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि कभी यामाहा फिर से इस बाइक को नए अवतार में लॉन्च करे। हालांकि, ये तो पता नहीं है कि यामाहा की आरएक्स100 की कभी वापसी होगी या नहीं, लेकिन स्वीडन की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी RGNT ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RGNT No.1 Classic लॉन्च कर लोगों को यामाहा आरएक्स100 की याद दिला दी है।

Yamaha RX100
Yamaha RX100

मार्केट में आयी RX 100 जैसी New Electric Bike

आप सोच रहे होंगे कि कहां RGNT No.1 Classic और कहां वर्षों पहले बंद हो गई Yamaha RX100 बाइक, तो आपको बता दूं कि आरजीएनटी की नई इलेक्ट्रिक बाइक देखने में काफी हद तक यामाहा आरएक्स100 जैसी है।

कीमत जान उड़ जायेगे होश

रेट्रो लुक और मॉडर्न फीचर्स वाली यह बाइक देखने में काफी शानदार है। हालांकि, इसकी कीमत भी अच्छी खासी है। यूरोपीय देशों में RGNT No.1 Classic को करीब 10.8 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह हाथ से बनी है। जी हां, इसके प्रोडक्शन में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसके एक-एक पार्ट्स कंपनियों के कर्मचारियों ने एसेंबल किए हैं।

मॉडर्न लुक और फीचर्स देख सलामी देने लगी RVX 100 और Jawa

अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में बिक रही RGNT No.1 Classic के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और क्लासि स्पोक व्हील्ज लगे हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन, और एलईजी इल्यूमिनेशन के साथ ही Bike Control Unit (BCU) जैसी खूबियां भी हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स लगे हैं। साथ ही कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस यह बाइक सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है।

Yamaha RX100

इलेक्ट्रिक मोटर, पावर और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 9 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 11 kW यानी 14.7 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसकी 7.7 kWh की लिथियम आयन बैटरी सिंगल चार्ज पर हाइवे पर 110 किलोमीटर और सिटी राइड में 160 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी का दावा है कि RGNT No.1 Classic की टॉप स्पीड 125 kmph की है। हो सकता है कि आने वाले समय में इसी भारतीय सड़कों पर भी पेश किया जा सकता है।

CBI & पुलिस फोर्सेज ने विदेशी साइबर क्राइम रैकेट के खिलाफ चलाया ‘ऑपरेशन चक्र’, देशभर में 105 जगह मारी रेड

क्या आप जानते हैं सनातन धर्म में हिन्दूओ के यह 16 संस्कार

Vastu Tips Sindoor :यदि जीवन में हैं परेशानियां तो सिंदूर से करें ये 5 उपाय, जानिए कैसे

Toyota टोयोटा ने लॉन्च की ये 3 नई धमाकेदार SUV जानिए माइलेज और क्या होगा कीमत

Beauty Tips: रेगुलर करती हैं फाउंडेशन का इस्तेमाल? तो जान लें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments