Bhojpuri Song: प्रदीप पांडेय चिंटू, शिल्पी राज, संयोगिता यादव का गाना ‘लगावा तू तेल नवरत्न’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

By
On:
Follow Us

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और एक्ट्रेस  संयोगिता यादव के शानदार केमेस्ट्री से भरपूर भोजपुरी गाना ‘लगावा तू तेल नवरत्न’ बेस्ट म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने का फिल्मांकन फैमिली माहौल में बहुत दर्शनीय किया गया है। इस गाने का सेचुएशन बहुत प्यारा है। इस गाने में दिखाया गया है कि घर में लल्ला का जन्म हुआ है। जिसके उपलक्ष में सब लोग खुशी मना रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इसके वीडियो में प्रदीप पांडेय चिंटू बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों में सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। तो वहीं इंडियन लुक साड़ी पहने संयोगिता यादव घरवालों को नसीहत देते हुए झूम झूम और नाच नाच कर कह रही है कि…

झूमा झुमावा सबके नचावा, भईल होरिलवा हो बाजन बजावा, अरे बजावा बजावा…, खोला खजनवा लुटावा अन धन, बबुआ के चाची जिउआ ना बाची, लगावा तू तेल नवरत्न, आ हो, लगावा तू तेल नवरत्न…’

यह गाना ‘लगावा तू तेल नवरत्न’ भोजपुरी फिल्म ‘फिदा’ का है, जोकि नवजात शिशु के जन्म होने पर बधाइयां दी जा रही हैं। खुशी के गीत गाये जा रहे हैं। लोग सब खुशी मना रहे हैं और सब लुगाई नाच झूम रही हैं। सोहर गीत भी गाये जा रहे हैं। इस गाने के गीतकार दुर्गेश भट्ट हैं, जिनके लिखे गीतों की मधुर संगीत से संगीतकार शुभम तिवारी ने सजाया है। इस गाने के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर जनक शाह हैं, जबकि निर्देशक दिनकर कपूर (केडी) हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

बता दें कि सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के चुनौतीपूर्ण अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म फिदा में सम्पूर्ण पारिवारिक वातावरण दिखाया गया है। समाज और देश के प्रति एक नायक का क्या फर्ज है वह दर्शाया गया है। फिल्म निर्माता ने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के निर्देशक दिनकर कपूर (केडी) फैमिली ड्रामा से भरपूर फ़िल्म की मेकिंग के लिए जाने जाते हैं। यह फ़िल्म भी उनके निर्देशन में कमाल की बनाई गई है, जोकि दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरेगी।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment