BMW R1250 GS: सड़को पर राउडी बनकर घूम रही बेहद धाकड़ BMW R1250 GS बाइक

By
On:
Follow Us

BMW R1250 GS:- सड़को पर राउडी बनकर घूम रही बेहद धाकड़ BMW R1250 GS बाइक, आज हम इस आर्टिकल में जिस बाइक के बारे में बात कर रहे है। इस बाइक का नाम BMW R1250 GS है। बीएमडब्ल्यू द्वारा संचालित बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस में 1254 सीसी का एक कड़क इंजन मिलता है। जो इसको एक बहुत पावरफुल और स्पोर्टी बाइक बनाता है। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस में आपको बेहद धाकड़ फीचर्स का समावेश मिल जाता है। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस के फीचर्स

बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक में आपको आधुनिक तकनीक के फीचर्स मिल जायेंगे। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस का लुक आपको मदहोश कर देगा। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक में ABS डुअल चैनल, रीडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, नेवीगेशन, एडजेस्टेबल विंडशील्ड, एलइडी तैल लाइट्स, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक भी मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े: Madhya Pradesh News: केंद्रीय राज्यमंत्री DD उईके के कार्यक्रम में मचाया हंगामा, पीएम आवास योजना को लेकर थी नाराज

बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस का इंजन

बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक में 1254 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है। जो 136 पीएस की पावर के साथ 154 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक में मिलने वाला इंजन बहुत ज्यादा शक्तिशाली है। इसके द्वारा बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक 15 KM प्रति लीटर तक का माइलेज मिलती है। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक का वजन 249 किलोग्राम होता है।

यह भी पढ़े: Ashwagandha Ki Kheti: कम लागत में होगी दोगुनी कमाई, इस खेती से मिलता है भर-भर के पैसा

बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस की कीमत

बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 20.55 लाख रुपए कही जा रही है। वही बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक आपको ईएमआई प्लान पर मिल जाएगी। बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस बाइक आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment