धाराएं लगाने की दी धमकी,लोगो ने पनप रहा आक्रोश
अनोखी आवाज़ सिंगरौली संवाददाता। सिंगरौली में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है यह जगजाहिर है, और साहब सिर्फ माननीयों को खुश करने में व्यस्त है, यह बात भी आम जनमानस भली भांति जानती और समझती है। बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक टीआई द्वारा किसी तरह का कोई नवाचार नहीं की जा रहा है। जिस कारण अब आम जनमानस को टीआई से व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद टूट चुकी है।
अपने बड़बोलेपन,हठधर्मिता के लिए आये दिन अखवार के पहले पन्ने पर बने रहने के आदि , कुटिल मुस्कान वाले यातायात प्रभारी की मनमानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें टीआई विद्यावारिध तिवारी अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए बखूबी देखे जा सकते हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने टुकड़ों – टुकड़ों में आधी अधूरी वीडियो पोस्ट की है जिसमें ट्रैफिक प्रभारी बड़े ही उतावलेपन में चालक को धमकाते हुए धाराएं लगाने को बोल रहे है। चर्चा है कि यदि पूरा वीडियो सामने आता है तो साहब की कलई उतर जाएगी।
यह भी पढ़िए : सिंगरौली- गरबा के नाम पर अश्लील गानों पर डांस,मंद मंद मुस्कुराते रहे विधायक
1 हजार काटा चलाना, वर्दी का दिखाया रौब
ट्रैफिक टीआई ( Singrauli Trafik TI) दिन भर न जाने कहां व्यस्त रहते हैं, और जब शाम होने लगती है तब उन्हें ट्रैफिक की सुध आती है और दिन भर मजदूरी कर बच्चों को रोटी की व्यवस्था कर घर लौटने वाले उस मेहनतकश बेबस व्यक्ति का हेलमेट के नाम पर चलाना काटकर खुद की पीठ थपथपाते हैं,और राजनीतिक पकड़ न होने के कारण बेचारा मजदूर खून पसीने की कमाई का दो सौ से लेकर तीन सौ ( 200-300) तक चलाना भरता है। यदि कोई सत्ता पक्ष से जुड़ छूटभैया नेता भी है तो उसकी आव भगत होगी और सामान्य व्यक्ति के ऊपर मनमानी चलानी कार्यवाही होती है ऐसे कई मामले आये दिन देखने और सुनने को मिलते है। साहब माना आपको वर्दी का अहंकार है लेकर उस परमात्मा से जरा डरिये , वो सर्व शक्तिमान यह भेद भाव देख रहा है । आपके गीत संगीत की कला से इंसान क्षण मात्र के लिए खुश हो सकता है लेकिन यह बिल्कुल न भूलिए की कोई और भी है जिसे आज नहीं तो कल जवाब देना पड़ेगा।
खैर इन दिनों सुर्खियों में बने रहना का कारण एक वायरल वीडियो है। वीडियो में दिख रहा है कि चालक फरियाद कर रहा है कि साहब चालान काटना ही था तो आप हेलमेट का काटते, मैं तो मोबाइल पर बात भी नहीं कर रहा था और आपने एक हजार रुपये (1000) का इतना लंबा चौड़ा चालान काट दिया मैं कहां से पैसे भरूंगा, इस बात पर कुटिल मुस्कान में टीआई कहते हैं कि अभी तुम जाओ तुम्हारा साल दो साल चालान नहीं कटेगा,अब यह नियम कहा है मुझे तो नहीं पता टीआई ही बेहतर बता पाएंगे कि यह नियम उनका है या फिर ट्रैफिक के कानून में है।
यह भी पढ़िए- सिंगरौली- जाम के झाम से निजात दिलाने में असफल रहे यातायात थाना प्रभारी
सुर्खियों में ट्रैफिक टीआई की कार्यप्रणाली,हटाने की उठी मांग
यातायात थाने की कुर्सी पर जब से विद्यावारिध तिवारी बैठे है तब से मानो ट्रैफिक व्यवस्था को ग्रहण सा लग गया हो। रेत माफिया बेखौफ होकर रेत परिवहन कर रहे है,ओवर लोड हाईवा प्रतिबंधित रूट से धड़ल्ले से सरपट दौड़ रहे हैं,जिसका वीडियो आए दिन सामने आते रहता है लेकिन इन सब पर कार्यवाही करने के बजाय प्रभारी को सिर्फ गरीब ,मजदूर व विद्यार्थी नजर आते है। बाकी को देखकर नजरे फेर लेते है, ट्रैफिक की बदहाली के कारण आए दिन शहर के मुख्य, गली चौराहों में जाम लगा रहता है, इतना ही नहीं आये दिन दुर्घटनाएं भी देखने को मिल रही है बावजूद प्रभारी नींद से नहीं उठ रहे है। जिस कारण लोग यातायात प्रभारी विद्यावारिध तिवारी को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है यदि प्रभारी की कार्य प्रणाली में समय रहते सुधार नहीं होता है तो वो दिन दूर नहीं जब लोग अपने घरों से सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।
शेष अगले अंक में…सिर्फ अनोखी आवाज़ पर