टीआई विद्यावारिधि तिवारी के मनमानियों पर कौन लगाएगा अंकुश? जनता सड़क पर उतरने की बना रही तैयारी।
अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिले के यातायात प्रभारी विक्षिप्त समझ मे आते हैं, ऐसा मैं नहीं कह रहा रहा हूं, ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का, उन्होंने बकायदा शोसल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात लिखी है। हालांकि उन्होंने इस तरह के शब्दों का उपयोग क्यों किया यह तो वहीं बेहतर बता सकते है क्योंकि पोस्ट में किसी तरह का उल्लेख नहीं है। लेकिन पोस्ट से यह समझ मे आता है कि किसी विशेष बात से व्यथित है। जिले की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के जिम्मेदार टीआई विद्यावारिधि तिवारी को थाने के सामने से दिन-रात अवैध रेत परिवहन करने वाले टैक्टर नहीं दिखते और गरीब -मजदूर बिना हेलमेट के चल रहे है यह बखूबी दिखता है और हेलमेट के नाम पर कार्यवाही कर अपने मुंह मियां मिट्ठू बन बैठते है।
फोर्सली सेवानिवृत्ति की उठी मांग
सिंगरौली यातायात प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को थाने की कमान संभाले ज्यादा समय नहीं हो रहा है फिर भी इनके मनमानी और अड़ियल रवैये से न सिर्फ आम जनमानस परेशान है बल्कि उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी भी अंदर ही अंदर घुट रहे हैं , हालांकि किसी ने इनके खिलाफ बोलने की गुस्ताखी नहीं की है क्योंकि कहावत तो आप सब जानते हैं “पानी में रहकर मगर से बैर अच्छा नहीं होता” लेकिन दबी जुबान इनके करतूत की पोल खोलते रहते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु देव सिंह ने सोशल मीडिया पर पहले तो उनके मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठाए फिर कहा कि ऐसे लोगों को सरकार को फोर्सली सेवानिवृत्त कर देना चाहिए। फिर क्या फेसबुक में पोस्ट करने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आए।
यह भी पढ़िए- ट्रैफिक प्रभारी की मनमानी आयी सामने,काट दिया 1 हजार का चालान, धमकाने का वीडियो हुआ वायरल
सड़क पर उतरने की जनता कर रही तैयारी
ट्रैफिक थाने की कुर्सी पर विद्यावारिध तिवारी के बैठने के बाद अवैध परिवहन व ओवरलोड वाहनों में बेतहाशा इजाफा हुआ लेकिन साहब को सिर्फ चेकिंग दिखती और उस चेकिंग में सत्ता पक्ष के नेता नजर नहीं आते दिखते है केवल कमजोर और असहाय। जिस कारण थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली जनता के नजरों में अब खटकने लगी है,और मनमानियों से त्रस्त लोग इनके खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए समय रहते थाना प्रभारी को अपने कार्य प्रणालियों में सुधार करना चाहिए वहीं इनकी मनमानी से वाकिफ आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु देव सिंह ने मानसिक स्थिति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए सरकार से गुजारिश की है कि इन्हें तत्काल सेवानिवृत्ति की जाए।
यह भी पढ़िए- सिंगरौली- जाम के झाम से निजात दिलाने में असफल रहे यातायात थाना प्रभारी
शेष अगले अंक में- सिर्फ अनोखी आवाज़ के साथ