अनोखी आवाज़। भोपाल के बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर में हुए भूतपूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहीद की मां को मिलने वाली सम्मान निधि को बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने का ऐलान किया है. शहीद की बेटी और बहन की शादी में 51 हजार रुपये की राशि देने का भी ऐलान मोहन यादव ने किया. 6 साल बाद भोपाल में हुए इस कार्यक्रम में 102 इंजीनियरिंग रेजिमेंट के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए. कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय सेना में 2 दोस्तों की जोड़ी नेतृत्व कर रही है. यह जोड़ी दिनेश त्रिपाठी और उपेन्द्र द्विवेदी जी की है. एक क्लास के दो दोस्त साथ पढ़ते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सेनाओं का नेतृत्व कर रहे हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं. सीएम ने कहा कि हमारे यहां एक को बढ़ता देख दूसरे को टेंशन होता है कि यह बढ़ेगा तो मेरा नंबर कब आएगा. दिनेश त्रिपाठी मध्य प्रदेश से निकलकर देश की नौसेना का नेतृत्व कर रहे हैं. इससे ज्यादा गर्व की बात और क्या हो सकती है. सीएम ने कहा कि कोई भी विश्व युद्ध हो आजादी के पहले का या फिर आजादी के बाद का, हमारी सेनाओं ने देश और लोकतंत्र की रक्षा की है.