कम कीमत में लॉन्च हो चुकी है Maruti Ertiga की 7-Seater रापचिक कार

By
On:
Follow Us

कम कीमत में लॉन्च हो चुकी है Maruti Ertiga की 7-Seater रापचिक कार, आज के समय में आप पूरी फैमिली के साथ घूमने के विचार से एक अच्छी कार खरीदने का पालन बना रहे है तो घर 7 सीटर-कारें सबके किसी बजट में नहीं मिल पाती है, जिसके चलते आज हम इस आर्टिकल में आपको Maruti की कम कीमत वाली 7 सीटर कार Ertiga के विषय में बताने जा रहे है।

मारुती अर्टिगा का इंजन और माइलेज

मारुती अर्टिगा आपको 1.5-liter पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। इसमें आपको माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का भी उपयोग किया जाना है। यह इंजन 103PS पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। मारुती अर्टिगा कार 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिल जाता है। अर्टिगा 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर देती है। इसके साथ ही cng पर 26.11 किमी/किलोग्राम का बेस्ट माइलेज भी आपको प्रदान करती है।

यह भी पढ़े: पृथ्वी पर पाए जाने वाला एक ऐसा फल जो ढलती उम्र में भरेगा जवानी का जोश, जाने इसके कई सारे फायदे

मारुती अर्टिगा के फीचर्स

मारुती अर्टिगा मे आपको जैसे- 4 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, इसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इलोक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े: Maruti WagonR: Creta का पत्ता कट करने आई नए रूप में Maruti WagonR की झन्नाट लुक वाली कार

मारुती अर्टिगा की कीमत

मारुती अर्टिगा की कीमत मार्केट में लगभग 8.64 लाख से शुरू होकर 13.08 लाख तक पहुंच जाती है। इसके साथ में ही यह चार ट्रिम्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है। मार्केट में अर्टिगा की टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किआ कैरेंस और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से की जा रही है। आपके लिए यह कार बहुत जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment