Ladli Behna Yojana:- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इलाके में लाडली बहना योजना के नाम पर खेला गया गेम, महिलाएं फॉर्म लेकर भटक रही, जानकारी मिली है की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव क्षेत्र गुना कलेक्ट्रेट में प्रशासन उस वक्त परेशानी में आ गई, जब एक अफवाह ने 500 से अधिक महिलाएं लाडली बहना का फॉर्म भरने के लिए पहुंच गईं।
दरअसल, बीते कई दिनों से करीबन जिलेभर में इस बात की अफवाह उड़ाई गई थी कि लाडली बहना के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। जिसके बाद में कई ऑनलाइन सेंटरों ने भी यह अफवाह का खूब फायदा उठाया और पुराने फॉर्म की फोटो कॉपी करके 10 रुपये से 50 रुपये में बेच दी। जब बाद में महिलाओं को पता चला तब उनको समझ आया की उनके साथ धोखा हुआ है।
यह भी पढ़े: Nokia Shark 5G: कड़क फीचर्स और धांसू प्रोसेसर के साथ सबको दीवाना कर रहा Nokia Shark 5G स्मार्टफोन
अफवाह कैसे फैली?
बीते मंगलवार को जब जनसुनवाई में कई महिलाएं लाडली बहना योजना का पुराना फार्म भरवाकर जमा करने है। तब पता चला यह फॉर्म पुराने थे और सिर्फ प्रिंट निकालकर दिए थे। इन फॉर्म पर फोटो भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का लगा हुआ था। महिला बाल विकास विभाग ने उनको यह तो बता दिया कि अब फॉर्म भर रहे हैं।
अधिकारी ने वह सभी फॉर्म अपने पास में रख लिए, जोकि महिलाएं अपने साथ लेकर आई हुई थी। बस तभी महिलाओं को यह संदेश मिल गया कि लाडली बहना के फॉर्म भर रहे हैं। जिसके कारण सभी गांव में यह अफवाह फैल गई कि अब कलेक्ट्रेट में लाडली बहना के ऑफलाइन ले रहे है।
ऑनलाइन सेंटर वालो ने उठाया मौके का फायदा
कई ऑनलाइन सेंटरों ने भी यह अफवाह का खूब फायदा उठाया और पुराने फॉर्म की फोटो कॉपी करके 10 रुपये से 50 रुपये में बेच दी। जब बाद में महिलाओं को पता चला तब उनको समझ आया की उनके साथ धोखा हुआ है।