MP News:- गायों को उफनती नदी में हांका, कई गाये बही, 4 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया, एमपी के सतना जिले में कई गायों को उफनती नदी में हांकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आ चूका है। इस मामले में पुलिस द्वारा 4 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक, नागौद पुलिस थाने की सीमा के तहत घटी इस घटना में लगभग 15 से 20 गायों की जान जा चुकी है, लेकिन अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
लोगों ने गायों को सतना नदी में हांका
बता दे नागौद पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने कहा, मंगलवार को शाम में बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कई लोगों ने गायों को सतना नदी में हांकने का एक वीडियो सामने आ चूका है। जिसपर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को घटना स्थल पर भेज दिया गया, और फिर केस दर्ज कर दिया गया।
यह भी पढ़े: Top Buffalo Breeds: भैंस की 3 नस्लों को करें बेड़े में शामिल देती है भरपूर दूध, होगी भरभर के कमाई
चार लोगों की पहचान
इन्होने कहा कि 4 लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप हो चुकी है। इन पर एमपी गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के चलतवे केस दर्ज कर दिया गया है। इस कानून राज्य में हो रही गायों की हत्या को रोकता है। साथ ही, भारतीय न्याय संहिता के चलते भी मामला दर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: Renault Kwid: Creta के जीवन में तांडव मचाने जल्द आ रही Renault Kwid की खतरनाक कार
बचाव अभियान जारी
बता दे थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने कहना है कि घटना मंगलवार की दोपहर में घटी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लगभग 50 गायें थीं और इसमें से लगभग 15 से 20 की मौत हुई है। अभी बचाव अभियान चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि नदी में फेंकी हुई गायों की उचित संख्या और इनकी मौत का पता जांच के बाद ही चल पायेगा। पुलिस ने कहा कि जांच और आरोपियों की तलाश जारी है।