Mura Bhais Palan: इस नस्ल की भैंस पालन के जरिए पशुपालक कर सकते है तगड़ी कमाई, जाने कैसे

By
On:
Follow Us

Mura Bhais Palan: इस नस्ल की भैंस पालन के जरिए पशुपालक कर सकते है तगड़ी कमाई, जाने कैसे, भैंस पालन के जरिए अच्छा पैसा कमा चाहते है तो आपको कुछ भैंस की प्रजातियाँ कम देखभाल में भी बहुत अच्छी तरह दूध देती हैं। इससे पशुपालक को अच्छी दूध उत्पादन लेकर तगड़ा पैसा कमाया जा सकता हैं।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy F54 5G: iPhone की नैया डुबाने आया Samsung का रंग बदलने वाला पतला 5G Phone, लुक और स्टोरेज देख उड़ेंगे तोते

इस भैंस के दूध के अलावा गोबर से खाद बनाके अपने खेतों की उपज को बढ़ाया जा सकता हैं या फिर आज के समय में तो गोबर की ढिबरी बेचकर भी लोग तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आइए इस भैंस पालन के बारे में विस्तार से जानते है।

मुर्रा नस्ल की भैंस

इस मुर्रा नस्ल की भैंस अच्छी मात्रा में दूध दे देती है। इस भैंस की नस्ल दूध देने वाली भैंसों में सबसे पहले नंबर पर होती है। इस नस्ल में बहुत सारी प्रजातियां हैं जोकि 15 से 20 और कई 30 से 35 लीटर तक दूध दे देती हैं। इस मुर्रा नस्ल की भैंस का दूध भी अच्छा पाया है, इस नस्ल की भैस में लगभग 7 % फैट होता है। जो भी लोग पशुपालन के जरिए से अपना बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं, तब उनके लिए यह भैंस बेहद जबरदस्त है।

यह भी पढ़े: New Mahindra Bolero: Thar जैसे लुक के साथ धुआधार फीचर्स वाली Mahindra Bolero की 9-सीटर कार हुई लांच

भदावरी नस्ल की भैंस

किसान अगर मुर्रा भैंस का पालन नहीं करना चाहते हैं तब आपके लिए भदावरी नस्ल की भैंस भी अच्छी मानी जाती है। इस दूसरे नंबर पर आ जाती है। मुर्रा के बाद में यह भैंस अच्छी तरह दूध देने के लिए पहचानी जाती है, जिसके कारण अगर मुर्रा भैंस महंगी होती है तब पशुपालन करने वाले लोग इस भदावरी भैंस को भी पाल सकते हैं। इस भैंस की अच्छी देखभाल करें तो अच्छा दूध उत्पादन किया जा सकता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment