प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ मध्य प्रदेश को भी अनेक अनूठी सौगातें दी है, विकास की इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों विंध्य क्षेत्र को नए एयरपोर्ट की सौगात दी है। पीएम ने बनारस से रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया। रीवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य कई जन प्रतिनिधि शामिल हुए।
रीवा में हवाई अड्डे की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने रीवा वासियों को दिवाली तोहफे के साथ बंपर ऑफर भी दिया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हवाई अड्डा की शुरुआत के साथ से ही अब रीवा वासियों को 1 माह तक मात्र 999 रुपए में हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा.
रीवा वासियों को संबोधित करते हुए सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “2003 के पहले कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस चाहती तो हवाई यात्रा की शुरुआत कर सकती थी, लेकिन नहीं किया. रीवा में मेरी ससुराल है और 1993 में जब मेरा विवाह हुआ तब यहां रेल की कनेक्टिविटी भी नहीं थी. वहीं, आज भाजपा के शासन काल में यहां के लोग हवाई यात्रा करने को तैयार हैं.”