हीरोइन के साथ जगह-जगह बिक रही शराब,नशा मुक्ति अभियान बना मजाक
नंदगांव,महुआमोड़,बेलौहाटोला, सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम शराब बेचने -पिलाने का चल रहा कारोबार
अनोखी आवाज़ सिंगरौली । यदि आप नशे के आदी हैं और कहीं और रहते हैं जहाँ आपको मन मुताबिक नशा नहीं मिल पा रहा है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप नवानगर थाना क्षेत्र में आ जाइए आपकी हर समस्या का समाधान मौके पर मिल जाएगा। इस तरह की बाते अब नवानगर थाना क्षेत्र के लोग करने लगें है, आखिर करे भी क्यों न जानकार बताते है कि यहाँ सस्ते से सस्ता और मंहगे से मंहगा नशा आसानी से उपलब्ध हो जाता है। और यदि यह कहे की नवानगर थाने की कमान ज्ञानेंद्र सिंह के संभालने के बाद नशे का ग्राफ और भी तेजी से बढ़ा है तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी।
नशा मुक्ति अभियान महज दिखावा..
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर आम जनमानस में जागरूकता की भावना से व युवाओं को नशे की लत से बचने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में जिले के सभी आला अधिकारी शामिल होते हैं लेकिन नवानगर थाना अंतर्गत यह अभियान मजाक बनता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि यहां एक नहीं ऐसे कई स्थान है जहां पर खुलेआम अवैध शराब बेचने और पिलाने का कारोबार चल रहा है।
इतना ही नहीं सूत्र तो यह भी बताते हैं की हीरोइन,कोरेक्स सहित तमाम तरह के नशे के कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं।लेकिन थाना प्रभारी है कि अभियान के दिन बस हाथों में पोस्टर लेकर सड़क पर चलते हैं और जब पालन करवाने की बारी आती है तो पोस्टर को शायद डस्टबिन में फेंक देते होंगे तभी तो ऐसे अवैध कारोबार देखकर आंखें मूंद कर रास्ता बदल देते हैं। थाना प्रभारी की इस तरह की कर प्रणाली से आम जनता में आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, और अपनी समस्या लेकर एसपी ऑफिस जाने की रणनीति बना रहे हैं।
यह भी पढ़े: Singrauli News : TI साहब ये क्या है? आप तो कहते है मैं हरिश्चन्द हूं, फिर ये कोयला आसमान से आया क्या?
मुर्तजा खान का पोल खोल- बकरे की अम्मा और कब तक खैर मनायेगी टीआई साहब? एक फर्जी पत्रकार ने लिया ठेका.. जल्द खुलेगा उसका भी पोल।
देर रात तक छलकता है जाम,प्रभारी अनजान
यूं तो प्रदेश में सरकारी नियम अनुसार एक समय के बाद शराब की दुकान बंद हो जाती हैं लेकिन नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसा नहीं है।शराब की दुकान तो बंद हो जाएगी लेकिन विभिन्न स्थानों पर देर रात तक बेचने और पिलाने का काम चलते रहता है। हालांकि पुलिस गस्त करती है फिर भी पुलिस उधर नही देखती क्योंकि उन्हें लगता है कि इधर दृष्टि डाली तो साहब शायद नाराज ना हो जाए।
नवानगर थाना प्रभारी भले ही अंजान बने हो लेकिन उनको बता देना चाहता हूं कि नवानगर पुलिया के नीचे, नंदगांव व महुआ मोड़ पर बेरोक टोक हर दिन शराब बेचने और पिलाने कारोबार चल रहा है। इन्हें न आबकारी विभाग का डर है ना ही पुलिस का। और आम जनता जानती है कि बिना किसी के संरक्षण के इस तरह का दिन के उजाले में कारोबार कोई भी नहीं कर सकता।
सिंगरौली: नवानगर पुलिस को चोरों ने दी खुली चुनौती,तेल माफिया मुर्तजा के अच्छे दिन?